Breaking Newsअपराधआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजहिमाचल
Trending

ब्रेकिंग-₹10 लाख की 7.038Kg चरस के साथ दो तस्कर पुलिस ने इस इलाके से दबोचे

ब्रेकिंग-₹10 लाख की 7.038Kg चरस के साथ दो तस्कर पुलिस ने इस इलाके से दबोचे

बागेश्वर, ब्यूरो। देवभूमि में नशा तस्करों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस का एक्शन जारी है। सीमांत जनपदों से अक्सर नशा तस्कर आए दिन पुलिस अरेस्ट करती रही है। उत्तरकाशी, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चम्पावत आदि जिलों में अक्सर स्थानीय लोग ही चरस, अफीम, गांजा आदि की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किए जाते रहे हैं। स्थानीय लोगों के साथ ही बाहर से आकर भी तस्करी करने वालों को पुलिस गिरफ्तार करती रही है। कल देर रात बागेश्वर जनपद पुलिस ने भी दो तस्करों चरस की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। आज एसएसपी बागेश्वर ने पत्रकारों के समक्ष इस मामले का खुलासा किया। एसएसपी बागेश्वर अमित श्रीवास्तव के अनुसार इनमें से एक तस्कर पहले भी जेल जा चुका है। आरोपियों से बरामद चरस की कीमत करीब 7 से 10 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपियों से बरामद कार के कागज भी जांच के दौरान तस्कर नहीं दिखा पाए जिससे कार को भी सील कर दिया गया है। एसएसपी बागेश्वर के अनुसार झिरौली थाना पुलिस को आउटस्टैंडिंग वर्किंग के लिए ₹20000 का पुरस्कार भी दिया जाएगा।

बता दें कि बागेश्वर की  झिरौली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के तहत 7.038 किलोग्राम अवैध चरस के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार किए हैं।

युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं अवैध मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने को निर्देशित किया गया है।
बागेश्वर की झिरौली थाना पुलिस ने कल देर रात 11:15 बजे कठपुड़ियाछीना से करीब 01 किमी काफलीगैर की ओर भोलना नागर गांव के ऊपर सड़क में मोड़ पर आरोपी परविन्दर सिंह राणा पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी सिंहधार, मल्ला जोशीमठ, थाना जोशीमठ, जिला चमोली, उम्र 37 वर्ष एवम् पुष्कर सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी बाछम, थाना कपकोट, जनपद- बागेश्वर, हाल निवासी राजेंद्र सिंह का मकान, कस्बा भराड़ी, थाना कपकोट, बागेश्वर, उम्र 40 वर्ष के कब्जे से 07.038 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। जिस संबंध में 12.08.2022 को थाना झिरौली में FIR No 07/2022 धारा 08/20/60 एनडीपीएस अधिनियम बनाम परविन्दर सिंह आदि उपरोक्त पंजीकृत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button