Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजहिमाचल
Trending

ब्रेकिंग-UKSSSC भर्ती परीक्षा की जांच की आंच संतोष बडोनी पर पड़ी, हटाकर इन्हें बनाया सचिव

देहरादून, ब्यूरो। स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के बाद चर्चाओं में आए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव की भी अब उत्तराखंड शासन ने छुट्टी कर दी है। लंबे समय से उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में तैनात सचिव संतोष बडोनी को हटाकर उनकी जगह संयुक्त सचिव सुरेंद्र सिंह रावत को तैनात कर दिया गया है।

UKSSSC भर्ती परीक्षा की जांच की आंच सचिव  बडोनी पर पड़ी, हटाया; इन्हें बनाया नया सचिव

बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की दिसंबर 2021 में हुई इस स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में नकल कर गई लोग पास हुए हैं जिनके उत्तराखंड एसटीएफ रोज नए खुलासे कर रही है अभी तक मामले में 17 सरकारी और गैर सरकारी कर्मचारियों की गिरफ्तारी हो चुकी है आज शनिवार को ही एसटीएफ ने एक और खुलासा करते हुए राजकीय इंटर कॉलेज नैटवाड़ मोरी उत्तरकाशी में तैनात शिक्षक को भी गिरफ्तार किया है।

Stf एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के इस संवेदनशील नकल के मामले में 22 जुलाई 2022 को थाना रायपुर पर प्रश्नपत्र लीक आउट होने के मामले में दर्ज मुकदमे की विवेचना स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा की जा रही है जिसमें स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा अब तक पूर्व में कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका था।

विवेचना के दौरान अहम सबूतों के आधार पर तनुज शर्मा को एसटीएफ टीम द्वारा पूछताछ के लिए लाया गया था। तनुज शर्मा से की गई पूछताछ एवं विवेचना के दौरान मिले अहम साक्ष्यों के आधार पर देर रात्रि तनुज शर्मा जो कि राजकीय इंटर कॉलेज नैटवाड़ मोरी मैं फिजिकल टीचर है को एसटीएफ द्वारा देर रात गिरफ्तार किया गया।

एसटीएफ को ऐसे दर्जनों अन्य परीक्षार्थी के बारे में पुख्ता जानकारी मिली है जो पेपर लीक से पास हुए है और इस कड़ी से जुड़े हुए थे। फिजिकल टीचर तनुज शर्मा की पूछताछ में उक्त परीक्षा लीक मामले का मुख्य सरगना एवं कुछ अन्य के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है जिनके संबंध में साक्ष्य संकलन एवं विवेचना की कार्यवाही जारी है

अभियुक्त द्वारा करीब 20 अभियार्थियों को अपने घर में परीक्षा से पहले रात को प्रश्न पत्र और उसके उत्तर याद कराया गया, साथ ही कुछ छात्रों को देहरादून से अन्यत्र स्थान पर ले जाकर भी पेपर लीक किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम *तनुज शर्मा पुत्र राम कुमार शर्मा निवासी रायपुर चौक थाना रायपुर जनपद देहरादून*

अपील: *सभी ऐसे अभियार्थिओ को आगाह किया जाता है की जिन्होंने अनुचित साधनों से एग्जाम को क्लियर किया है वो स्वम से सामने आकर बयान दर्ज कराए अन्यथा जल्दी ही उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है*

वहीं, आज नकल के इस मामले की जांच की आंच उत्तरवखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव पर भी पड़ी है। उत्तराखंड सचिवालय के कार्मिक सचिव शैलेश बगौली की ओर से जारी आदेश के अनुसार उन्हें तत्काल प्रभाव से पद से हटाते हुए संयुक्त सचिव सुरेंद्र सिंह रावत को सचिव की जिम्मेदारी सौंपते हुए इसका पालन करने के निर्देश दिए हैं। आज शनिवार को जारी किए गए आदेश के अनुसार, “उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, देहरादून में कार्यालय आदेश संख्या 99/xXx (4)/2017-03(05)/2015 दिनांक 30 मार्च, 2017 के माध्यम से सेवा स्थानान्तरण के आधार पर सचिव पद पर तैनात संतोष बड़ोनी, संयुक्त सचिव, उत्तराखण्ड शासन को तत्काल प्रभाव से अवमुक्त करते हुए सुरेन्द्र सिंह रावत, संयुक्त सचिव, उत्तराखण्ड शासन को वर्तमान कार्यभार के साथ-साथ उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग देहरादून के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार प्रदान किये जाने की एतदद्वारा स्वीकृति प्रदान की जाती है। 2 यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगें।”-(शैलेश बगीली) सचिव।

पढ़ें विस्तृत आदेश-

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button