उत्तराखंड शासन ने UKSSSC में तैनात किया परीक्षा नियंत्रक, इन 3 PCS अफसरों का तबादला
देहरादून, ब्यूरो। आज शनिवार को उत्तराखंड शासन ने तीन PCS अधिकारियों को इधर से उधर किया है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती लीक मामले में भी इस आदेश के बाद शासन ने एक्शन लेते हुए परीक्षा नियंत्रक भी तैनात कर दिया है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक का पद काफी समय से खाली चल रहा था। जिससे UKSSSC की परीक्षाओं के आयोजन में दिक्कतें आ रही थी। हाल ही में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुलिस भर्ती पटवारी भर्ती समय 8:00 भर्ती परीक्षाओं में रोक लगा दी थी परीक्षा नियंत्रक मिलने के बाद बेरोजगारों को राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है। परीक्षा नियंत्रक के कार्यकाल कार्यभार संभालते ही फिर से इन परीक्षाओं के आयोजन पर लगा कुहासा हटने की उम्मीद है। उत्तराखंड शासन के निर्देश पर उत्तरकाशी में तैनात डिप्टी कलेक्टर PCS सुश्री शालिनी नेगी को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है। जबकि दो और पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। बता दें कि आज ही उत्तराखंड शासन ने बड़ा एक्शन लेते हुए दो आदेश जारी किए हैं। एक आदेश के से जहां उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी की छुट्टी कर दी गई हैं, दूसरी आदेश के अनुसार 3 पीसीएस अधिकारियों से इधर को इधर से उधर किया गया है। वरिष्ठ PCS अफसर देवानंद शर्मा को प्रभारी राजस्व आयुक्त से हटाकर उत्तरकाशी डिप्टी कलेक्टर के पद पर भेजा गया है। डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी PCS सुश्री शालिनी नेगी को UKSSSC का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है। जबकि पीसीएस जितेंद्र कुमार को निर्वाचन से हटाकर डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी के पद पर भेजा गया है
वहीं इससे पहले जारी दूसरे आदेश के अनुसार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी को हटाकर उनके स्थान पर सचिवालय में तैनात संयुक्त सचिव सुरेंद्र सिंह रावत को नियुक्त किया गया है।
बता दें कि आज शनिवार को उत्तराखंड शासन ने तीन पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी PCS सुश्री शालिनी नेगी को UKSSSC का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में सबसे ज्यादा सवाल इस बात को लेकर उठ रहे थे कि आखिर एग्जाम कंट्रोलर अयोग में तैनात क्यों नहीं है।
वहीं, दूसरी ओर इस तबादला आदेश के अनुसार पीसीएस जितेंद्र कुमार को निर्वाचन से हटाकर डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी के पद पर भेजा गया है। इसके अलावा PCS देवानंद शर्मा को प्रभारी राजस्व आयुक्त से हटाकर उत्तरकाशी डिप्टी कलेक्टर के पद पर भेजा गया है।