Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजहिमाचल
Trending

GB पंत विवि को मिला नया कुलपति, डॉ. मनमोहन सिंह को मिली अहम जिम्मेदारी

GB पंत विवि को मिला नया कुलपति, डॉ. मनमोहन सिंह को मिली अहम जिम्मेदारी

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद के पंतनगर स्तिथ गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को आज सोमवार को नया कुलपति मिल गया है।  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल रि. गुरमीत सिंह ने इस सम्बंध में आदेश जारी किया है।

नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट करनाल हरियाणा के निदेशक डॉ मनमोहन सिंह चौहान को गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का नया कुलपति बनाया गया है। लंबे समय से कुलपति का पद खाली होने से कई कार्यों में और आदेशों को जारी करने में विश्वविद्यालय प्रशासन को दिक्कत हो रही थी। अब 3 वर्ष के लिए पंतनगर विश्वविद्यालय को नया और स्थायी कुलपति मिल चुका है।

आज सोमवार को राजभवन उत्तराखंड ने इस सम्बंध में आदेश जारी किया है। जारी किए गए आदेश के अनुसार, “एतद्द्वारा आदेश संख्या 191/जी०एस० (शिक्षा)/C2-4-2(3)/2021 दिनांक 14 अप्रैल, 2022 के द्वारा गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौ० विश्वविद्यालय पन्तनगर के कुलपति के पद पर धारा-11(6) के अन्तर्गत की गई अन्तरिम व्यवस्था को अतिक्रमित करते हुए उ०प्र० कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय अधिनियम-1958 (यथाप्रवृत्त एवं यथा अनुकूलित उत्तराखण्ड राज्य) की धारा-11 की उपधारा-1 के अधीन गठित अन्वेषण समिति की संस्तुति के क्रम में डा० मनमोहन सिंह चौहान, निदेशक / कुलपति-नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट, करनाल (हरियाणा) को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 03 वर्ष अथवा 70 वर्ष की आयु पूर्ण होने जो भी पहले हो तक की अवधि के लिए गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौ० विश्वविद्यालय पन्तनगर के कुलपति पद पर नियुक्त किया जाता है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button