मुंगरा गढ़ से उफनती यमुना नदी में दुकानदार ने लगाई छलांग, दूसरे दिन भी नहीं मिली लाश; मचा कोहराम
मुंगरा गढ़ से उफनती यमुना नदी में दुकानदार ने लगाई छलांग, दूसरे दिन भी नहीं मिली लाश; मचा कोहराम
उत्तरकाशी, ब्यूरो। सीमांत जनपद उत्तरकाशी के नगर पंचायत नौगांव के नौगांव बाजार में दुकान चलाने वाला एक दुकानदार कल रविवार देर शाम पुरोला नौगांव रोड पर मुंगरा गढ़ से बारिश के बाद उफान पर बह रही यमुना नदी में कूद गया। इसके बाद उफनती यमुना नदी में वह लापता हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने देर रात तक यमुना नदी में उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया।
आज सुबह से भी एसडीआरएफ और पुलिस की टीम लापता दुकानदार को खोजने में जुटी हुई है लेकिन खबर लिखे जाने तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। दुकानदार के इस तरह नदी में छलांग लगाने के बाद लापता होने से परिजनों में शोक की लहर है। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों में दुकानदार के इस तरह नदी में कूदने के बाद लापता होने से कोहराम मचा हुआ है।
दरअसल, मूल रूप से टिहरी जनपद निवासी अनिल उम्र 38 वर्ष पुत्र सीताराम काफी समय से उत्तरकाशी के नौगांव बाजार स्टेट बैंक के पास ही सपरिवार रहते हैं। कल रविवार देर शाम करीब 6ः00 बजे दुकानदार अनिल ने नौगांव रोड पर मुंगरा गढ़ के पास से यमुना नदी में छलांग लगा दी। स्थानीय लोगों के अनुसार व्यापारी शराब के नशे में भी था और किसी कारण परेशान था। पुरोला थानाध्यक्ष अशोक कुमार के अनुसार लापता दुकानदार की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि कल देर रात तक भी तेज बारिश और अंधेरे के कारण रेस्क्यू अभियान बंद कर दिया गया था। आज सुबह से ही उफनती यमुना नदी में लापता व्यापारी की ढूंढ खोज की जा रही है। फिलहाल दुकानदार का कोई सुराग नहीं लग पाया है।