Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजहिमाचल
Trending

ब्रेकिंग-सेना जवान पर गुलदार ने पीछे से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

ब्रेकिंग-पीटी के लिए जा रहे सेना के जवान पर गुलदार का हमला, मिलिट्री अस्पताल में भर्ती

पौड़ी गढ़वाल, ब्यूरो। उत्तराखंड में जंगली जानवरों के हमले लोगों पर आए दिन हो रहे हैं। उत्तराखंड के पौड़ी जिले के लैंसडौन मैं आज मंगलवार को गढ़वाल राइफल्स के एक नायब सूबेदार पर गुलदर ने हमला कर दिया। हमले में बुरी तरह से जख्मी सैनिक को मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गढ़वाल राइफल्स का यह जवान पीटी के लिए जा रहा था।

ब्रेकिंग-सेना जवान पर गुलदार ने पीछे से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर

पैदल ही जा रहे नायब सूबेदार जैसे ही इलाके के कालेश्वर मंदिर के पास पहुंचा तो गुलदार ने उस पर पीछे से जानलेवा हमला कर दिया। हमला इतना खतरनाक था कि जवान की पीठ पर नाखून के गहरे घाव और सिर पर भी गंभीर चोट बताई जा रही है। इलाके के रेंजर बीडी तिवारी के अनुसार गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग पिंजरे की व्यवस्था कर रहा है। इस तरह जंगली जानवरों के हमले अब पहाड़ी राज्यों में आम हो गए हैं। उत्तराखंड में रोज जंगली जानवरों के हमले हो रहे हैं। कई ग्रामीण इलाकों के लोग जंगली जानवरों के हमलों के कारण अक्सर दहशत में रहते हैं। सीमांत पहाड़ी क्षेत्र तो दूर मैदानी इलाकों में भी जंगली जानवर इंसानों पर जानलेवा हमला कर रहे हैं।

मैदानी इलाकों में जहां हाथी तो पहाड़ी इलाकों में गुलदार, बाघ और भालू अक्सर लोगों को मौत के घाट उतार देते हैं। आज लैंसडौन में हुए गुलदार के हमले में गनीमत यह रही कि जवान की जान बच गई। किसी तरह शोर-शराबा होने के बाद आस-पास के लोग भी मौके की ओर दौड़ पड़े। इससे पहले गुलदार भी मौके से भाग गया। वन विभाग के अफसर जल्द इलाके में पिंजरा लगाने के साथ ही गश्त बढ़ाने की बात कह रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button