UKSSSC की FOREST GUARD समेत इन 3 भर्तियों की जांच भी करेगी STF, इनकी बढ़ी धुकधुकी
देहरादून, ब्यूरो। UKSSSC यानी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की दिसंबर 2021 में हुई भर्ती परीक्षा में बड़ा घोटाला होने पर STF नकल करवाने वाले माफिया और करने वाले जालसाजों की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए 20 आरोपी जेल डाल चुकी है। दूसरी ओर अब UKSSSC (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) की ओर से आयोजित सचिवालय रक्षक, कनिष्ठ सहायक (ज्यूडिशियरी) और वन आरक्षी ( FOREST GUARD) परीक्षाओं की जांच भी STF करेगी। DGP अशोक कुमार ने इस संबंध में STF को निर्देश जारी कर दिए हैं।
20 जालसाज पेपर लीक में हो चुके अरेस्ट
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की दिसंबर 2021 में हुए पेपर के लीक होने के मामले में देहरादून के रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज करने के बाद एसटीएफ की ओर से रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। एसटीएफ ने अभी तक 20 आरोपियों को इस भर्ती परीक्षा में नकल मामले में सलाखों के पीछे डाला है।
हाकम और उनके कारीबियों की इन परीक्षाओं से भी जुड़ रहे तार
UKSSSC परीक्षा में पकड़े गए कई नकलची और नकल करवाने वाले आरोपियों के तार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित सचिवालय रक्षक, कनिष्ठ सहायक (ज्यूडिशियरी) और वन आरक्षी (फॉरेस्ट गार्ड) परीक्षाओं से जुड़ रहे हैं। STF अभी तक सीजेएम कोर्ट के दो बाबुओं के साथ ही सचिवालय के दो अपर निजी सचिव समेत कई अन्य सरकारी कर्मचारियों के साथ ही गैर सरकारी कंपनियों कर्मचारी, नेता और उनके एजेंट अरेस्ट कर चुकी है।
UKSSSC की फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में ब्लूटूथ से की थी नकल, 22 हुए थे अरेस्ट
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित की गई फॉरेस्ट भर्ती गार्ड भर्ती की जांच में भी अब एसटीएफ करेगी। फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ के माध्यम से नकल करवाने का मामला सामने आया था। इस मामले में भी 22 लोग अरेस्ट किए गए थे, लेकिन बाद में एक पूर्व सीएम के हस्तक्षेप के बाद मामले को रफा-दफा कर एफआर लगा दी गई थी। अब फिर से इसकी जांच की बात की जा रही है।
हाकम सिंह का नाम UKSSSC की परीक्षा में आया था
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 2021 में 916 पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा में अरेस्ट जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत का नाम फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में भी सामने आया था। जिला पंचायत सदस्य का हाकम के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था, लेकिन बाद में इस मामले से उनका नाम हटा दिया गया। साथ ही पुलिस ने मामले में एफआर लगाकर इसे बंद कर दिया। अब एसटीएफ इस भर्ती परीक्षा में हुई धांधली की जांच करेगी। इससे कई और लोग सलाखों के पीछे जा सकते हैं।
उत्तराखंड DGP अशोक कुमार ने दिए जांच के निर्देश
पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड अशोक कुमार ने बताया कि UKSSSC की स्नातक स्तरीय परीक्षा की जांच एसटीएफ कर रही है। इसी परिपेक्ष्य में पूर्व में आयोजित उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सचिवालय रक्षक और कनिष्ठ सहायक (ज्यूडिशियरी) परीक्षा की जांच भी एसटीएफ को सौंप दी गई है।
उत्तराखंड DGP अशोक कुमार ने बताया कि 2020 में उत्तराखंड पुलिस ने वन आरक्षी (फॉरेस्ट गार्ड) परीक्षा में ब्लूटूथ के जरिये नकल कराने वाले गिरोह को पकड़ा था। इस मामले में जनपद हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल में मुकदमे दर्ज किए गए थे। इन मामलों की फिर से एसटीएफ परीक्षण और जांच करेगी। ऐसे में पहले हुई इन परीक्षाओं की जांच से कई और जालसाल पुलिस के हत्थे चढ़ सकते हैं।
पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह ने करीबी हाकम को बचाया!
पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबी रहे हाकम सिंह रावत कई और परीक्षाओं में उत्तराखंड पुलिस के रडार पर आए थे, लेकिन उन्हें मुकदमे से ही दूर रखते हुए नाम हटा दिया गया। Forest Gaurd भर्ती परीक्षा के मामले में जांच के नाम पर लीपापोती करते हुए FR लगाकर रफा-दफा कर दिया गया। अब इसी भर्ती परीक्षा को लेकर उत्तराखंड एसटीएफ फिर से फाइल खोलकर जांच करेगी इसके साथ ही दो और भर्ती परीक्षाओं के जालसाजों को भी जल्द पुलिस अरेस्ट कर सकती है।
यह भी देखें : पूछताछ के बाद जिपं सदस्य हाकम अरेस्ट, खोले कई राज; यहां करवाया था UKSSSC का पेपर लीक