Breaking Newsअपराधआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजहिमाचल
Trending

UKSSSC की FOREST GUARD समेत इन 3 भर्तियों की जांच भी करेगी STF, इनकी बढ़ी धुकधुकी

देहरादून, ब्यूरो। UKSSSC यानी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की दिसंबर 2021 में हुई भर्ती परीक्षा में बड़ा घोटाला होने पर STF नकल करवाने वाले माफिया और करने वाले जालसाजों की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए 20 आरोपी जेल डाल चुकी है। दूसरी ओर अब UKSSSC (उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) की ओर से आयोजित सचिवालय रक्षक, कनिष्ठ सहायक (ज्यूडिशियरी) और वन आरक्षी ( FOREST GUARD) परीक्षाओं की जांच भी STF करेगी। DGP अशोक कुमार ने इस संबंध में STF को निर्देश जारी कर दिए हैं।

UKSSSC Paper Leak : हुई 20 वीं गिरफ़्तारी, धामपुर का Junior Engineer अरेस्ट

20 जालसाज पेपर लीक में हो चुके अरेस्ट

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की दिसंबर 2021 में हुए पेपर के लीक होने के मामले में देहरादून के रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज करने के बाद एसटीएफ की ओर से रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। एसटीएफ ने अभी तक 20 आरोपियों को इस भर्ती परीक्षा में नकल मामले में सलाखों के पीछे डाला है।

UKSSSC scam अंकित रमोला

हाकम और उनके कारीबियों की इन परीक्षाओं से भी जुड़ रहे तार

UKSSSC परीक्षा में पकड़े गए कई नकलची और नकल करवाने वाले आरोपियों के तार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित सचिवालय रक्षक, कनिष्ठ सहायक (ज्यूडिशियरी) और वन आरक्षी (फॉरेस्ट गार्ड) परीक्षाओं से जुड़ रहे हैं। STF अभी तक सीजेएम कोर्ट के दो बाबुओं के साथ ही सचिवालय के दो अपर निजी सचिव समेत कई अन्य सरकारी कर्मचारियों के साथ ही गैर सरकारी कंपनियों कर्मचारी, नेता और उनके एजेंट अरेस्ट कर चुकी है।

UKSSSC scam हाकम सिंह अरेस्ट

UKSSSC की फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा में ब्लूटूथ से की थी नकल, 22 हुए थे अरेस्ट

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित की गई फॉरेस्ट भर्ती गार्ड भर्ती की जांच में भी अब एसटीएफ करेगी। फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ के माध्यम से नकल करवाने का मामला सामने आया था। इस मामले में भी 22 लोग अरेस्ट किए गए थे, लेकिन बाद में एक पूर्व सीएम के हस्तक्षेप के बाद मामले को रफा-दफा कर एफआर लगा दी गई थी। अब फिर से इसकी जांच की बात की जा रही है।

UKSSSC scam UKSSSC scam dgp अशोक कुमार सांकरी में हाकम के गेस्ट हाउस में

UKSSSC scam

हाकम सिंह का नाम UKSSSC की परीक्षा में आया था

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की 2021 में 916 पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा में अरेस्ट जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत का नाम फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में भी सामने आया था। जिला पंचायत सदस्य का हाकम के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था, लेकिन बाद में इस मामले से उनका नाम हटा दिया गया। साथ ही पुलिस ने मामले में एफआर लगाकर इसे बंद कर दिया। अब एसटीएफ इस भर्ती परीक्षा में हुई धांधली की जांच करेगी। इससे कई और लोग सलाखों के पीछे जा सकते हैं।

उत्तराखंड DGP अशोक कुमार ने दिए जांच के निर्देश

पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड अशोक कुमार ने बताया कि UKSSSC की स्नातक स्तरीय परीक्षा की जांच एसटीएफ कर रही है। इसी परिपेक्ष्य में पूर्व में आयोजित उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सचिवालय रक्षक और कनिष्ठ सहायक (ज्यूडिशियरी) परीक्षा की जांच भी एसटीएफ को सौंप दी गई है।

उत्तराखंड DGP अशोक कुमार ने बताया कि 2020 में उत्तराखंड पुलिस ने वन आरक्षी (फॉरेस्ट गार्ड) परीक्षा में ब्लूटूथ के जरिये नकल कराने वाले गिरोह को पकड़ा था। इस मामले में जनपद हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल में मुकदमे दर्ज किए गए थे। इन मामलों की फिर से एसटीएफ परीक्षण और जांच करेगी। ऐसे में पहले हुई इन परीक्षाओं की जांच से कई और जालसाल पुलिस के हत्थे चढ़ सकते हैं।

UKSSSC scam

पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह ने करीबी हाकम को बचाया!

पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत के करीबी रहे हाकम सिंह रावत कई और परीक्षाओं में उत्तराखंड पुलिस के रडार पर आए थे, लेकिन उन्हें मुकदमे से ही दूर रखते हुए नाम हटा दिया गया। Forest Gaurd भर्ती परीक्षा के मामले में जांच के नाम पर लीपापोती करते हुए FR लगाकर रफा-दफा कर दिया गया। अब इसी भर्ती परीक्षा को लेकर उत्तराखंड एसटीएफ फिर से फाइल खोलकर जांच करेगी इसके साथ ही दो और भर्ती परीक्षाओं के जालसाजों को भी जल्द पुलिस अरेस्ट कर सकती है।

यह भी देखें : पूछताछ के बाद जिपं सदस्य हाकम अरेस्ट, खोले कई राज; यहां करवाया था UKSSSC का पेपर लीक

यह भी देखें : UKSSSC पेपर लीक में अरेस्ट होने के बाद BJP ने त्रिवेंद्र के खासमखास हाकम को पार्टी से निकाला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button