IAS बने उत्तराखंड के ये 16 PCS, केंद्र सरकार ने जारी किया ये आदेश
- IAS बने उत्तराखंड के ये 16 पीसीएस, केंद्र सरकार ने जारी किया ये आदेश
देहरादून, ब्यूरो। IAS बने उत्तराखंड के ये 16 पीसीएस, केंद्र सरकार ने जारी किया ये आदेश: उत्तराखंड के 16 पीसीएस अफसरों को पदोन्नति का तोहफा मिल गया है। ये 16 PCS अफसर अब IAS बन गए हैं। IAS के लिए लंबे समय से इन PCS अफसरों की फाइल केंद्र सरकार को भेजी गई थी।
अब प्रमोशन कर इन्हें IAS बना दिया गया है। आज मंगलवार 23 अगस्त 2022 को भारत सरकार ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है।
देखें भारत सरकार की ओर से जारी आदेश:
केंद्र सरकार ने जारी किया ये आदेश
जारी किए गए शासनादेश के अनुसार उत्तराखंड पीसीएस कैडर के 16 पीसीएस अफसरों को प्रमोट कर IAS कैडर दे दिया गया है।
यहाँ Click कर देखें आदेश का PDF- उत्तराखंड के 16 PCS के प्रमोशन
ये 16 PCS बने IAS
उत्तराखंड पीसीएस कैडर के अफसर योगेंद्र यादव, उदय राज सिंह, वंशीधर तिवारी, देवकृष्ण तिवारी, झरना कमठान, रुचि मोहन रयाल, उमेश नारायण पांडे, राजेंद्र कुमार, ललित मोहन रयाल, कामेंद्र सिंह, आनंद श्रीवास्तव, हरीश चंद्र कांडपाल, संजय कुमार, नवनीत पांडे, मेहरबान सिंह बिष्ट और आलोक कुमार पांडे को PCS से IAS कैडर में प्रमोशन किया गया है।
उत्तराखंड शासन ने अब इन 2 IAS और एक PCS अफसर का किया तबादला
उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग समेत इन जिलों के डीएम बदले, 7 IAS और 2 PCS अफसरों का तबादला