Cloudburst: रुद्रप्रयाग और टिहरी में फिर फटा बादल, कई खेत और नहरें लापता; घरों में घुसा मलबा
- अब रुद्रप्रयाग और टिहरी में फटा बादल, कई खेत और नहरें लापता; घरों में घुसा मलबा
रुद्रप्रयाग/नई टिहरी, ब्यूरो। Cloudburst: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और टिहरी जनपद में एक बार फिर बादल फटने (Cloudburst) से कई खेत, नहरें, संपर्क मार्ग, पुल बह गए हैं। जबकि Cloudburst से कई ग्रामीणों के घरों में बारिश के बाद उफान पर आए नदी-नालों और गदेरों का पानी घुस गया है। फिलहाल Cloudburst से जनहानि की कोई सूचना नहीं है। आपदा प्रबंधन और जिला प्रशासन की टीम मौका मुआयना करने के लिए रवाना हो चुकी हैं।
घनसाली के थार्ती नैलचामी में फटा बादल। नैलचामी गदेरा उफान पर किसी जनहानि की कोई खबर नहीं, सिंचाई नहरों, सिंचित खेती सहित कई पुल क्षतिग्रस्त। क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद बिष्ट ने बताया कि Cloudburst से लोगों के खेत, कई नहरें, पुल बह गए हैं। जबकि कई घरों में मलबा घुस गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल जनहानि की कोई सूचना नहीं है लेकिन हालात भयावह हो गए हैं।
वहीं दूसरी ओर रुद्रप्रयाग जनपद के ग्राम त्युंखर के कई हेक्टयर भूमि बह गई है। अतिवृष्टि के बाद कई घरों में मलबा घुस गया है। जनपद रुद्रप्रयाग में देर रात से लगातार हो रही बारिश से विकासखण्ड जखोली के ग्रामपंचायत त्युंखर में बादल फटने से काश्तकारों की कई हेक्टयर भूमि बह गयी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार त्युंखर ग्राम पंचायत के पनगोला नामी तोक में बादल फटने से लोगो के खेत खलियान, पेयजल योजनाएं, सम्पर्क मार्ग व कई आवासीय भवनों में मलबा जाने की सूचनाएं मिल रही है। बादल फटने का समाचार मिलते ही तहसील प्रशासन व आपदा प्रबंधन विभाग मौके के लिये रवाना हो चुकी है।
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश र बर्फबारी, मैदान में छाए रहेंगे बादल