Breaking Newsअपराधउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशशिक्षासमाजहिमाचल
Trending

UKSSSC Paper Leak : फेमस लोकगायक गोपाल बाबू गोस्वामी का बेटा और Govt. Teacher जगदीश भी निलंबित

सचिवालय में तैनात 2 APS और नैटवाड़ उत्तरकाशी में तैनात देहरादून निवासी टीचर तनुज पहले हो चुका निलंबित 

हल्द्वानी/बागेश्वर, ब्यूरो। UKSSSC Paper Leak में 1 और शिक्षक को भी शिक्षा विभाग ने जांच आख्या आने के बाद विभागीय नियमावली के प्रविधानों के तहत निलंबित कर दिया है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक (UKSSSC Paper Leak 2021) मामले में अभी तक 22 नकल माफिया अरेस्ट हो चुके हैं। UKSSSC Paper Leak 2021 में अरेस्ट इन 22 आरोपियों में से 2 सरकारी टीचर (Govt. Teacher) भी शामिल हैं। UKSSSC Paper Leak में पहले भी 1 शिक्षक समेत कई सरकारी कर्मचारी निलंबित किए जा चुके हैं।

नैटवाड़ में तैनात देहरादून निवासी Govt.Teacher तनुज पहले हो चुका निलंबित

राजकीय इंटर कॉलेज नैटवाड़ उत्तरकाशी में तैनात रायपुर देहरादून निवासी टीचर तनुज शर्मा को जहां शिक्षा विभाग पहले ही निलंबित कर चुका है, वहीं दूसरी ओर अब अल्मोड़ा जिले के प्रसिद्ध लोक गायक रहे स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी (Gopal Babu Goswami) के पुत्र और बागेश्वर जनपद के कांडा ब्लॉक के मनसूना में व्यायाम शिक्षक (LT Teacher) के पद पर तैनात जगदीश गोस्वामी (Jagdish Goswami) को भी शिक्षा विभाग ने पेपर लीक मामले में अरेस्ट होने के बाद हुई जांच में विभागीय नियमावली के आधार पर निलंबित कर दिया है।

UKSSSC Paper Leak : फेमस लोकगायक गोपाल बाबू गोस्वामी का बेटा
UKSSSC Paper Leak : फेमस लोकगायक गोपाल बाबू गोस्वामी का बेटा Jagdish निलंबित

सरकारी सेवक अनुशासन एवं अपील नियमावली 2003 के तहत किया निलंबित

इस संबंध में प्रभारी अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं रमेश चंद आर्य ने मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर से आख्या मांगी थी। आख्या के आधार पर सरकारी सेवक अनुशासन एवं अपील नियमावली 2003 यथा संशोधित 2010 के प्रावधानों के तहत आरोपी शिक्षक जगदीश गोस्वामी को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की अवधि में शिक्षक जगदीश गोस्वामी बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारी) बागेश्वर से अटैच रहेंगे। इस मामले में मुख्य शिक्षा अधिकारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

सचिवालय के 2 अपर निजी सचिव भी हो चुके निलंबित

UKSSSC Paper Leak Case में लगातार STF अपराधियों की धरपकड़ कर रही है। CM पुष्कर सिंह धामी ने भी 1 दिन पहले भर्ती परीक्षाओं कि भी निष्पक्ष जांच और किसी भी दोषी के खिलाफ कार्रवाई के साथ अवैध संपत्ति होने पर गैंगस्टर और कुड़की समेत कई और निर्देश भी दिए हैं। वहीं, इससे पहले सचिवालय में तैनात दो अपर निजी सचिव उत्तराखंड शासन की ओर से मामले में संलिप्त पाए जाने के बाद अरेस्ट होने पर निलंबित किए जा चुके हैं।

UKSSSC Paper Leak गोपाल गोस्वामी UKSSSC paper leak scam गोपाल गोस्वामी

अपने पिता के प्रसिद्ध  नाम को भी किया धूमिल 

बता दें कि गोपाल बाबू गोस्वामी उत्तराखंड के कुमाऊं इलाके के प्रसिद्ध लोक गायक रहे हैं। गोपाल बाबू गोस्वामी का निधन काफी साल पहले हो चुका है। उनके बेटे ने अपने पिता के प्रसिद्ध नाम भी धूमिल किया है। उनके बेटे ने एक शिक्षक होने के बाद भी नकल माफिया के साथ सांठ-गांठ कर कई अभ्यर्थियों को पेपर लीक करवाया था।

UKSSSC Paper Leak STF SSP अजय सिंह

दरअसल, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक (UKSSSC Paper Leak) मामले में एसटीएफ ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनसूना ब्लॉक कांडा बागेश्वर में एलटी (सहायक अध्यापक) व्यायाम के पद पर तैनात जगदीश गोस्वामी को निलंबित कर दिया है।

UKSSSC Paper Leak में 22वीं गिरफ़्तारी, 1 और सरकारी Teacher यहां से अरेस्ट

UKSSSC Paper Leak में 21वीं गिरफ़्तारी, करोड़पति NGO संचालक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button