
देहरादून: द्वितीय कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप-2022 में चंद्रबनी एफसी ने हिली ब्वॉयज की चुनौती को 3-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। दूसरे मैच में ऑल स्टार्स हरिद्वार ने दून चैलेंजर्स को 5-0 से शिकस्त दी।
पवेलियन मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में मंगलवार को चंद्रबनी एफसी व हिली ब्वॉयज के बीच पहला मैच खेला गया। पहले हाफ में दोनों टीमों ने तेज खेल दिखाया, लेकिन किसी को भी गोल करने में सफलता नहीं मिली। मध्यांतर के बाद चंद्रबनी एफसी ने बेहतर प्रदर्शन किया।
खेल के 43वें मिनट में चंद्रबनी एफसी के फारवर्ड अनुराग ने विपक्षी रक्षापंक्ति की चूक का फायदा उठाते हुए गोल दाग टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। 55वें मिनट में हिली ब्वॉयज के फारवर्ड अर्जुन ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। 65वें मिनट में चंद्रबनी एफसी के फारवर्ड मानव रावत ने गोल दागते हुए एक बार फिर टीम को 2-1 से आगे कर दिया।
72वें मिनट में मानव ने गोल करते हुए चंद्रबनी एफसी को 3-1 से जीत दिला दी। मानव रावत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मैच ऑल स्टार्स हरिद्वार व दून चैलेंजर्स के बीच खेला गया। ऑल स्टार्स के खिलाड़ियों ने तालमेल के साथ खेलते हुए विपक्षी पाले में हलचल मचानी शुरू कर दी। छठे मिनट में ऑल स्टार्स के फारवर्ड आयुष धनई ने गोल दागकर टीम का खाता खोला।
23वें मिनट में मयंक ने गोल कर बढ़त को 2-0 कर दिया। 44वें मिनट में विशाल व 45वें मिनट में रिवाइक ने गोल करते हुए स्कोर 4-0 कर दिया। 49वें मिनट में विशाल ने गोल करते हुए ऑल स्टार्स को 5-0 से जीत दिला दी। ऑल स्टार्स हरिद्वार के विशाल लखेड़ा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। बुधवार को टूर्नामेंट में गोल्डन एरो एफसी व ठाकुरी एफसी और सिटी यंग्स व एनसीएफसी मसूरी के बीच मैच खेला जाएगा।