Breaking Newsअपराधउत्तर प्रदेशउत्तराखंड
Trending

UKSSSC पेपर लीक में अरेस्ट केन्द्रपाल ऐसे बना नकल माफिया, हाकम के साथ गेस्ट हाऊस में साझेदारी

देहरादून, ब्यूरो। UKSSSC Paper लीक :उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में मुख्य अभियुक्त केंद्र पाल निवासी धामपुर गिरफ्तार अब तक कुल 24 वीं गिरफ्तारी। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा वीडियो/वीपीडीओ भर्ती परीक्षा परिणाम में प्रश्नपत्र लीक मामले में की जा रही विवेचना के क्रम में एसटीएफ टीम द्वारा पूर्व में कुल 23 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एसटीएफ टीम द्वारा संकलित साक्ष्यों के आधार पर मुख्य अभियुक्त केंद्रपाल पुत्र भीम सिंह निवासी टीचर कॉलोनी धामपुर को पूछताछ बाद गिरफ्तार किया गया।

केंद्रपाल की UKSSSC पेपर लीक में भूमिका

पूछताछ के दौरान जानकारी प्राप्त हुई है अभियुक्त केंद्रपाल वर्ष 1996 में टेंपो चलाता था एवं उसके बाद कुछ वर्षों तक रेडीमेड दुकान पर काम किया एवं उसके बाद कपड़ों की सप्लाई का काम किया।

वर्ष 2011 2012 में अभियुक्त प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने के गिरोह में जुड़ गया।

वर्ष 2012 में अभियुक्त केंद्रपाल की पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त चंदन मनराल से हुई अभियुक्त चंदन मनराल की मुलाकात अभियुक्त केंद्र पाल से धामपुर के एक व्यक्ति के माध्यम से हुई थी अभियुक्त चंदन मनराल एवं अभियुक्त हाकम सिंह वर्ष 2011 से काफी करीबी मित्र हैं।

वर्ष 2011-12 में ही अभियुक्त केंद्र पाल की मुलाकात पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त हाकम सिंह रावत से हरिद्वार के एक लेबर कांट्रेक्टर के माध्यम से हुई थी क्योंकि हाकम सिंह भी हरिद्वार में रहता था वहीं से काफी करीब दोस्त हो गए थे एवं हाकम सिंह रावत का केंद्रपाल के घर पर आना जाना था। केंद्रपाल की मुलाकात पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त जगदीश गोस्वामी से वर्ष 2019 में ही जागेश्वर अल्मोड़ा में एक मंदिर में हुई थी वहीं से दोस्त बन गए थे।

UKSSSC

केंद्रपाल ने उक्त अपराध से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की: करीब 12 बीघा जमीन धामपुर में ली। धामपुर में एक आलीशान मकान। सांकरी में हाकम सिंह के साथ रीजोर्ट में पार्टनरशिप। अभियुक्त के द्वारा कई अन्य संपत्तियां भी जोड़ी गई है जिन की जानकारी की जा रही है। विवेचना में अभी साक्ष्य संकलन की कार्यवाही जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button