UKSSSC Paper Leak Latest News : RMS के मालिक चौहान, केन्द्रपाल और हाकम ने ऐसे करवाया VDO VPDO Exam Paper Leak
केन्द्रपाल के हाकम सिंह रावत और RMS के मालिक राजेश कुमार चौहान के साथ थे लंबे समय से संबंध
RMS Techno Solution Ltd स्वामी राजेश कुमार चौहान ने ऐसे किया बड़ा खेल, केन्द्रपाल के हाकम सिंह और RMS के मालिक के साथ थे लंबे समय से संबंध, केन्द्रपाल की गिरफ़्तारी ने खोले राज , UKSSSC Paper Leak कर कमाए करोड़ों रुपये
UKSSSC Paper Leak Latest News: केन्द्रपाल RMS मालिक से लंबे समय से थे संबंध
देहरादून, ब्यूरो। UKSSSC Paper Leak Latest News: यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले का मुख्य सरगना आखिर STF ने अरेस्ट कर लिया है। UKSSSC Paper Leak Latest News स्नातक स्तरीय परीक्षा VDO/VPDO प्रश्न पत्र लीक (UKSSSC Paper Leak Latest News) मामले में मुख्य अभियुक्त और पूरे नकल गिरोह का मास्टरमाइंड आरएमएस टेक्नोसोल्यूशंस लिमिटेड (RMS Techno Solution Ltd.) का मालिक राजेश कुमार चौहान भी अब STF ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही STF ने आज यह भी खुलासा किया कि UKSSSC का Paper कैसे Leak हुआ था।
केन्द्रपाल की गिरफ़्तारी ने खोले राज
SSP STF अजय सिंह ने बताया कि UKSSSC की VDO/VPDO भर्ती परीक्षा 2021 के प्रश्नपत्र लीक मामले (UKSSSC Paper Leak) में की जा रही विवेचना के क्रम में एसटीएफ टीम ने अब तक कुल 24 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था।
एसटीएफ टीम ने संकलित साक्ष्यों के आधार पर मुख्य अभियुक्त केंद्रपाल पुत्र भीम सिंह निवासी टीचर कॉलोनी धामपुर को विगत 26 अगस्त को गिरफ्तार किया था। केंद्रपाल की पूछताछ के दौरान यह प्रकाश में आया था कि VDO/VPDO का पेपर आरएमएस टेक्नोसोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (RMS Techno Solution Ltd.) में छपा था। यह प्रश्न पत्र कंपनी के स्वामी राजेश चौहान के माध्यम से प्राप्त हुआ था।
UKSSSC Paper Leak Latest News: RMS के मालिक ने ऐसे किया बड़ा खेल
कंपनी आरएमएस टेक्नोसोल्यूशंस लिमिटेड (RMS Techno Solution Ltd.) के मालिक राजेश चौहान के संबंध में गहनता से जानकारी की गई एवं कुछ अन्य गवाहों के बयानों एवं अन्य टेक्निकल साक्ष्य से यह प्रकाश में आया कि आरएमएस टेक्नोसोल्यूशंस लिमिटेड का स्वामी राजेश कुमार चौहान ही प्रश्नपत्र लीक का मुख्य अभियुक्त है। यही वह कड़ी है जिसके माध्यम से पेपर पहुंचाया गया और उत्तराखंड VDO/VPDO भर्ती का प्रश्न पत्र बड़े स्तर पर लीक करवाया गया।
UKSSSC Paper Leak कर कमाए करोड़ों रुपये
कई अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र उपलब्ध करा कर करोड़ों रुपए का अवैध धन अर्जित किया गया। अभियुक्त राजेश चौहान को विभिन्न तिथियों पर पूछताछ के लिए STF कार्यालय बुलाया गया था। गहनता से पूछताछ की गई। अभियुक्त राजेश चौहान द्वारा बताए गए जवाबों को वेरीफाई करवाया गया। अभियुक्त के बयानों में कई विरोधाभास आया अभियुक्त से की गई लंबी पूछताछ एवं विवेचना में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त राजेश चौहान को उक्त अपराध में गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त राजेश कुमार चौहान पुत्र हर्ष रूप सिंह निवासी बी 2/97 सेक्टर जानकीपुरम लखनऊ अभियुक्त राजेश चौहान की संपत्ति के संबंध में प्रथम दृष्टया जांच में पाया कि अभियुक्त राजेश चौहान की कंपनी का टर्नओवर करीब वार्षिक 111 करोड़ के आसपास है। अभियुक्त के पास निम्न सम्पत्ति की जानकारी प्राप्त हुई है।
1. आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशन प्रा०लि०
2. आरएमएस टेक्नोटच सॉल्यूशन प्रा०लि०
3. लखनऊ इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल में पार्टनरशिप
4. लखनऊ जानकी पुरम में घर
5. पत्नी के नाम फ्लैट जानकी पुरम में
6. 2 बीघा जमीन लखनऊ में
7. बैंक बैलेंस करीब 20 लाख
अब तक की विवेचना में यह पाया कि अभियुक्त राजेश चौहान केंद्रपाल से कई वर्षों से परिचित था। अभियुक्त राजेश चौहान ही मुख्य कड़ी है। अभियुक्त के माध्यम से ही उत्तराखण्ड यूकेएसएसएससी का पेपर आउट हुआ था एवं विभिन्न स्त्रोतों से कई लोगो को पहुंचाया गया था।
UKSSSC Paper Leak में RIMS कंपनी मालिक समेत 2 और अरेस्ट
पूछताछ के बाद जिपं सदस्य हाकम अरेस्ट, खोले कई राज; यहां करवाया था
UKSSSC Paper Leak : फेमस लोकगायक गोपाल बाबू गोस्वामी का बेटा