UKSSSC Paper Leak में RIMS कंपनी मालिक समेत 2 और अरेस्ट, अब तक 26 गिरफ्तार
यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले ये हुई 25वीं गिरफ्तारी
UKSSSC Paper Leak केस में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही, आरआईएमएस कंपनी लखनऊ का मालिक राजेश चौहान को एसटीएफ उत्तराखंड ने पेपर लीक करने और केंद्रपाल व अन्य के माध्यम से सौदा करने के साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है।
स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने UKSSSC Paper Leak केस में अब की 26वीं गिरफ्तारी
पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जांच के क्रम में *सचिवालय रक्षक भर्ती* मामले में थाना रायपुर में एसटीएफ द्वारा मुकदमा दर्ज कराया था। एसटीएफ की टेक्निकल टीम द्वारा आयोग में गहन जांच बाद इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस को पाने में सफलता प्राप्त की है। इस मामले में अभियुक्त *प्रदीप पाल निवासी बाराबंकी उत्तर प्रदेश को साक्ष्य व गहन पूछताछ के बाद एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया गया है। उपरोक्त अभियुक्त भी RIMS कंपनी का कर्मचारी था और आयोग में लंबे समय से कार्यरत था,जिसके द्वारा ही पेन ड्राइव के माध्यम से प्रश्न पत्र चुराया गया और अन्य साथियों की मदद से परीक्षार्थियों को लाखो रुपए में बेचा गया था।
UKSSSC Paper Leak में STF की अपील: जो छात्र सचिवालय रक्षक परीक्षा में अनुचित साधन से उत्तीर्ण हुए है उनको चिन्हित कर लिया गया है,अपने बयान खुद आकर दर्ज कराने पर विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी।