UKSSSC Paper Leak: हुई 33वीं गिरफ्तारी; छोटी मछलियां पकड़ में, बड़े “मगर” बेखौफ
स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड की यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में धरपकड़ जारी, अब 33वीं गिरफ्तारी
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में अब स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड की टीम ने 33वीं गिरफ्तारी की है। उत्तराखंड एसपी ऑफिस एसपी अजय सिंह ने बताया कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) में तैनात रहे PRD कर्मचारी को भी आज गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया कि यूकेएसएसएससी प्रश्न पत्र लीक मामले में एसटीएफ उत्तराखंड ने यूकेएसएसएससी के पीआरडी कर्मचारी संजय राणा पुत्र हयात सिंह राणा निवासी भीमतला जिला चमोली को किया गिरफ्तार।
अभियुक्त ने पूर्व पीआरडी कर्मचारी मनोज जोशी के साथ मिलकर अपने घर में लखनऊ से लीक हुए प्रश्न पत्र की फ़ोटो कॉपी करवाई गई एवं अपनी पत्नी को प्रश्न पत्र देकर चयनित करवाया गया।
गवाहों के बयान एवं टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त को अरेस्ट किया गया। उसके कब्जे से फोटो कॉपी मशीन और सीपीयू बरामद हुआ है। एसटीएफ के अनुसार आरोपी वर्ष 2014 से 2022 अप्रैल तक यूकेसीएसएससी में पीआरडी कर्मचारी नियुक्त था।
छोटी-छोटी मछलियां अंदर, मगरमच्छ बाहर!
वहीं, दूसरी ओर अभी तक उत्तराखंड एसटीएफ हाकम सिंह और उसके इर्द-गिर्द एक कहानी को जोड़ती हुई और साक्ष्य जुटाती हुई गिरफ्तारियां कर रही है। इस मामले में प्रिंटिंग प्रेस मालिक राजेश चौहान, खनन माफिया चंदन सिंह मनराल, कुछ शिक्षक और सचिवालय से लेकर सरकारी कर्मचारियों के अलावा कोई भी बड़ा अफसर और नौकरशाह के साथ-सथ कोई और राजनेता शायद ही अभी तक एसटीए की रडार पर आ आया हो।
कहीं न कहीं इस मामले में छोटी-छोटी मछलियां जरूर पकड़ ली जा रही हैं, लेकिन बड़े मगरमच्छ अभी भी एसटीएफ के कब्जे में नहीं आ पा रहे हैं। कहते हैं कानून के हाथ बड़े लंबे होते हैं, लेकिन इस मामले में चंद छोटे लोगों को सलाखों के पीछे डालने की वजाय बड़े मगरमच्छ और जिम्मेदार अधिकारियों को जब तक सलाखों के पीछे नहीं डाला जाता, तब तक शायद ही आने वाले समय में ऐसे नकल माफियाओं पर सही तरीके से नकेल लग पाएगी।
UKSSSC Paper Leak में RIMS कंपनी मालिक समेत 2 और अरेस्ट, अब तक 26 गिरफ्तार