▪️ वन दरोगा भर्ती परीक्षा ( UKSSSC Forester Online Exam) में भी एसटीएफ का ऑपरेशन शुरू
▪️ ऑनलाइन वन दरोगा भर्ती परीक्षा में दो आरोपी गिरफ्तार
देहरादून, ब्यूरो। uttrakhand news : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग वीपीडीयो वीडियो भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले के बाद स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड लगातार नए-नए खुलासे कर रही है। दूसरी ओर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ऑफलाइन भर्ती परीक्षा के बाद ऑनलाइन भर्ती परीक्षा (UKSSSC Forester Online Exa) में भी नकल माफिया ने हाईटेक तरीके से कई लोगों को वन दरोगा यानी फॉरेस्टर बना दिया।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की इस भर्ती परीक्षा (UKSSSC Forester Online Exam)/की धांधली की पुख्ता सबूत मिलने के बाद साइबर थाना देहरादून में 1 दिन पहले मुकदमा दर्ज होने के बाद हरिद्वार के दो इस केस आरोपियों को एसटीएफ ने अरेस्ट किया है।
स्पेशल टास्क फोर्स के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि साइबर थाना देहरादून पर वन दरोगा ऑनलाइन भर्ती परीक्षा को लेकर 1 दिन पहले 4-9- 22 को मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जिसकी परतें भी एसटीएफ ने खंगालनी शुरू कर दी है।
इस क्रम में आज एसटीएफ द्वारा ऑनलाइन वन दरोगा भर्ती परीक्षा में प्रथम दृष्टया संदिग्ध पाए गए अभ्यर्थियों से पूछताछ करनी शुरू कर दी गई है ।
UKSSSC Forester Online Exam दोनों अभ्यर्थियों से प्रारंभिक पूछताछ से स्पष्ट हो गया है कि इस भर्ती परीक्षा के दौरान सुनियोजित तरीके से एक गिरोह द्वारा इस परीक्षा में अनुचित साधनों से अभ्यर्थियों को परीक्षा में नकल कराई गई है। आज सोमवार को उत्तराखंड एसटीएफ ने इस ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह के 2 सदस्यों की गिरफ्तारी की गई है।
*1..प्रशांत कुमार पुत्र बाबूराम उम्र 28 निवासी ग्राम खानपुर, हरिद्वार*
*2..रविंद्र सिंह पुत्र योगेंद्र सिंह उम्र 27 निवासी वार्ड नं 11, लक्सरी, थाना लक्सर, हरिद्वार।*
Uttarakhand Police SI Exam में Hakam Singh गैंग ने कितने बनाए “थानेदार”, इस बैच के SI की बढ़ी बेचैनी!