Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडदेश-विदेशसमाज
Trending

Uttarakhand Cabinet के 2 मंत्रियों को पैदल करने की सुगबुगाहट तेज, किसे हटाकर मिलेगी अहम जिम्मेदारी?

Uttarakhand Cabinet: देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में तख्ता पलट की खबरें अक्सर भाजपा शासनकाल में सुर्खियों में रही है और ऐसा हुआ भी है। पिछली सरकार में भाजपा ने एक साथ तीन-तीन मुख्यमंत्री बदल दिए थे। वहीं, अब एक बार फिर से उत्तराखंड के दो मंत्रियों (Uttarakhand Cabinet) को हटाकर किसी और विधायक को मंत्री बनाने की सुगबुगाहट तेज हो गई  हैं। Uttarakhand Cabinet से 2 और नेता मंत्री पद से पैदल करने के साथ ही फेरबदल की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। BJP के दो मंत्रियों को बदलने को लेकर चर्चाएं तेज हैं। माना जा रहा है कि BJP आलाकमान दिल्ली से जल्द बड़ा फैसला ले सकता है। BJP के पूर्व CM समेत कई नेताओं की दिल्ली दौड़ से इसकी कायसबाजी शुरू हो गई है। BJP आलाकमान के 2 मंत्रियों को पद से हटाने की चर्चाओं का बाजार 1-2 दिन से गर्म है। वहीं दूसरी बार CM बनने के बाद दायित्वधारियों को कार्यभार देने की चर्चाएं जरूर हो रही हैं पर अभी तक किसी को कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है।

 

उत्तराखंड विधानसभा में प्रेमचंद अग्रवाल के विधानसभा अध्यक्ष के कार्यकाल के समय हुई भर्ती को लेकर उठ रहे सवालों पर बीजेपी भी लगातार घिरती नजर आ रही है। इस मामले पर अपना पक्ष रखने के लिए प्रेमचंद अग्रवाल ने विगत बुधवार को प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम के सामने भी अपना पक्ष रखा। प्रेमचंद अग्रवाला का पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात करना कई सवाल खड़े कर रहा है।

Uttarakhand Cabinet में फेरबदल? उत्तराखंड विधानसभा में भर्ती को लेकर चर्चाओं में आने के बाद मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी लगातार पार्टी के आलाकमान से मिल रहे हैं। माना जा रहा है कि दो मंत्री दिल्ली पहुंचे हुए हैं। दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी दिल्ली में हैं और उन्होंने भी प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की है।

Uttarakhand Cabinet: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का दिल्ली जाना और वहां पार्टी के बड़े नेताओं से मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली में पहले बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और उसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने प्रदेश के विभिन्न विषय पर प्रधानमंत्री से बातचीत की। साथ ही सूत्रों से यह भी सामने आ रहा है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत को बीजेपी कोई जिम्मेदारी दे सकती है।

पूर्व मुख्यमंत्री और गढ़वाल सांसद का एक बयान भी चर्चाओं का विषय बना हुआ है। तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को कहा था कि जिसने भी गड़बड़ी की है चाहे वह नेता हो या अधिकारी उसे भुगनता ही पड़ेगा। उन्होंने कहा ये भी कहा कि यदि गलती पहले वालों ने की है तो इसका मतलब ये नहीं की उसे दोहराया जाये। साथ ही उन्होंने कहा कि भर्ती में गड़बड़ियां हैं तो ये तत्काल निरस्त होनी चाहिए।

Uttarakhand Cabinet में फेरबदल!  माना जा रहा है कि बीजेपी के बड़े नेताओं की दौड़ और बीजेपी सरकार पर उठ रहे सवालों के बीच बीजेपी आलाकमान एक दो दिन में कोई बड़ा फैसला ले सकती है। मुख्यमंत्री की सख्ती के साथ बीजेपी आलाकमान भी इस पर सख्त नजर आ रहा है। ऐसे में सूत्रों के हवाले से भी खबर आ रही है कि बीजेपी दो मंत्रियों पर कोई बड़ा फैसला ले सकती है।

संसदीय कार्य मंत्री बने प्रेमचंद, खेल और पेयजल इन नए मंत्रियों के हवाले !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button