Panchayat Election: हरिद्वार में कच्ची दारू ने 1 रात में ले ली 11 लोगों की जान! मचा हड़कंप और कोहराम
Haridwar Panchayat Election: चुनाव में जहरीली शराब का कहर, 11 बने काल का ग्रास
पंचायत चुनाव की कच्ची शराब ने एक ही रात में 11 लोगो की जान ले ली?
Haridwar Panchayat Election: हरिद्वार में कच्ची दारू ने 1 रात में ले ली करीब 11 लोगों की जान, मचा हड़कंप और कोहराम: हरिद्वार, ब्यूरो। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में एक बार फिर कच्ची शराब ने कहर बरपाया है। हरिद्वार जनपद के पथरी थाना इलाके के फूल गढ़ शिवगढ़ ग्राम में 8 लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन से चार लोगों की आस-पास के गांव में मौत होने की सूचना मिल रही है। कुछ लोग गंभीर रूप से घायल और अस्पतालों में एडमिट करवाए जा चुके हैं। एक गांव में 8 और आसपास के गांव में भी कच्ची शराब से लोगों की मौत की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया है। Haridwar Panchayat Election: आशंका जताई जा रही है कि किसी प्रत्याशी ने शराब बांटी थी। हालांकि इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। कच्ची शराब से एक साथ 8 लोगों की मौत होने की खबर मिलते मिलने के बाद जिला प्रशासन से लेकर तमाम पुलिस और अन्य अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
Haridwar Panchayat Election: फूलगढ़ ग्राम में पांच राजबीर, सेवराम, बीरम, अरुण, आम्रपाल की मृत्यु हो चुकी है। तीन-चार गंभीर रूप से घायल हैं। तीन लोगों की मौत शिवगढ़ में हो चुकी है। दो लोगों की मौत 1 दिन पहले बताई जा रही है।
मरने वालों की संख्या 11 बताई जा रही है। इससे गांव में कोहराम मचा हुआ है। साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत के प्रत्याशियों में हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि आशंका जताई जा रही है कि शराब इन्हीं किसी ने बाटी है।
पहले भी कच्ची शराब से हो चुकी 42 लोगों की मौत
इससे पहले भी हरिद्वार के सहारनपुर से लगे ग्रामीण इलाकों में कच्ची शराब से कुछ साल पहले करीब 42 लोगों की मौत हो गई थी। कुछ दिन मीडिया की सुर्खियों में रहने के बाद मामले में कुछ कार्रवाई जरूर हुई थी, लेकिन फिर से इस तरह की जहरीली शराब के मामले सामने आने लगे हैं।
चम्पावत By Election: मतदान केंद्रों पर उमड़े मतदाता, वोटिंग अभी भी जारी