Tungnath Dham आए Delhi और UP के श्रद्धालुओं की ठंड से हुई हालत खराब, 1 की मौत
तुंगनाथ आए श्रद्धलुओं का स्वास्थ्य खराब; 1 की मौत, SDRF टीम ने रात में किया 1 रेस्क्यू
देवभूमि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद में स्थित श्री तुंग नाथ धाम (Tungnath Dham) दर्शन के लिए आए दिल्ली और उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं की ठंड से हालत खराब हो गई। इससे दिल्ली के 1 श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि एक श्रद्धालु को एसडीआरएफ की टीम ने कल देर रात रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पर पहुंच आकर बचाया।
एसडीआरएफ की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कल 9 सितम्बर 2022 को देर रात्रि SDRF टीम को सूचित किया गया कि जनपद रुद्रप्रयाग में श्री तुंगनाथ (Tungnath Dham) दर्शन के लिए गए श्रद्धालु का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब हो गया है जिसे वापस नीचे लाने के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है।
इस सूचना पर पोस्ट अगस्त्यमुनि से SDRF रेस्क्यू टीम बिना समय गँवाये मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल मौके के लिए रवाना हुए।
SDRF रेस्क्यू टीम घनघोर अंधेरे और विषम परिस्थितियों और खराब मौसम की परवाह न करते हुए वाहन से चोपता पहुँचा गया जहाँ से लगभग 3-4 किमी पैदल रास्ता तय कर रात्रि में ही तुंगनाथ पहुँची।
Shri Tungnath Dham आए Delhi और UP के श्रद्धालुओं की ठंड से तबीयत बिगड़ी
मौके पर देखा गया एक व्यक्ति जो ठंड लगने से अत्यधिक बीमार हो गया था। रेस्क्यू टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को पास के होटल में ले जाया गया जहाँ उसे पीने के लिए गर्म पानी व सोने के लिए बिस्तर दिया गया। इसके अतिरिक्त मौके पर एक और युवक था जिसकी ठंड लगने व स्वास्थ्य अत्यधिक खराब होने से वही पर मृत्यु हो गयी थी।
अत्यधिक बरसात व मौसम की स्थिति खराब होने के कारण रात्रि में पीड़ित को लेकर नीचे आना संभव नही था इसलिए मौसम के सामान्य होने पर SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा प्रातः उन्हें नीचे लाया जा रहा है।
*बीमार व्यक्ति*:-
श्री लक्ष्मी नारायण पुत्र राम दत्त, निवासी- वृंदावन, मथुरा, UP
*मृतक*:-
श्री मनीष शर्मा पुत्र श्री मदन लाल शर्मा, निवासी – दिल्ली।
*रेस्क्यू टीम का विवरण:-*
1. हे0का0 आशीष डिमरी
2. का0 मनीष रौतेला
3. का0 भूपेंद्र
4. का0 अनुसूया प्रसाद
5. का0 अमित नौटियाल