Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडदेश-विदेशशिक्षासमाजहिमाचल
Trending

UTTARAKHAND’s School Bathroom Roof टूटी, 1 छात्र की मौत; माँ मूर्छित; 3 छात्र-छात्राएं दबे

देहरादून/चम्पावत, ब्यूरो। UTTARAKHAND’s School Bathroom Chhat Tooti: चम्पावत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। चम्पावत के एक प्राइमरी स्कूल में बाथरूम की छत टूटने तीसरी क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र की मौत हो गई, जबकि अन्य दो छात्र भी घायल हो गये हैं। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है साथ ही स्कूल प्रशासन के खिलाफ अभिभावकों का गुस्सा देखने को मिल रहा है।

UTTARAKHAND’s School Bathroom Roof: मृतक छात्र चंदन के घर में मातम

UTTARAKHAND’s School Bathroom Roof: इस दुखद हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक छात्र चंदन सिंह के घर में मातम पसर गया है। चंदन की मां बेसुध हो गई है और वह टकटकी लगाकर अपने मासूम बच्चे का शव देखने पर लगी है। कोई भी उसे समझाने में सक्षम नहीं हो पा रहा है। वहीं दूसरी ओर घायल बच्चों की सलामती को लेकर भी सभी प्रार्थना कर रहे हैं। इस घटना के बाद स्कूल के अन्य छात्र भी डर से सहम गये हैं।

UTTARAKHAND's School Bathroom Chhat Tooti: चम्पावत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। चम्पावत के एक प्राइमरी स्कूल में बाथरूम की छत टूटने तीसरी क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र की मौत हो गई, जबकि अन्य दो छात्र भी घायल हो गये हैं।

अभिभावकों का पूरा गुस्सा स्कूल प्रशासन पर फूटा

इस दुखद घटना के बाद अभिभावकों का पूरा गुस्सा स्कूल प्रशासन पर फूटा। बच्चों की इस हालत को देखकर कोई गुस्से में है। इस दुर्घटना को जिम्मेदार स्कूल प्रशासन को ठहराया जा रहा है। समय पर बाथरूम को ठीक कर दिया होता तो ये दर्दनाक हादसा न होता। वहीं अगर बाथरूम जीर्ण शीर्ण हालत में था तो वहां मासूम छात्रों को क्यों जाने दिया जा रहा था। वहीं, दूसरी ओर डीएम ने भी इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।

जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग दौड़े- दौड़े स्कूल पहुंचे

चम्पावत जिले के पाटी विकासखंड के मौनाकांडा प्राइमरी विद्यालय के बाथरूम की छत आज सुबह अचानक गिर गई। छत के गिरने से तीन बच्चे नीचे दब गए। इस हादसे में 8 वर्षीय छात्र चंदन सिंह की मौत हो गई। साथ दो अन्य बच्चे सोनी और रिंकू भी घायल हो गये हैं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग दौड़े- दौड़े स्कूल पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी वहां पहुंच गई है साथ ही जिला प्रशासन भी वहां पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें:..

School जा रही 7 साल की मासूम को बेकाबू Truck ने कुचलकर मार डाला
School Bus को तेज रफ्तार डंपर ने NH 74 पर मारी भीषण टक्कर, मची चीख

चम्पावत By Election: मतदान केंद्रों पर उमड़े मतदाता, वोटिंग अभी भी जारी

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button