Breaking Newsअपराधआस-पड़ोसउत्तराखंडदेश-विदेशसमाज
Trending

RSS Uttarakhand प्रांत प्रचारक युद्धवीर यादव के नाम नौकरियां लगाने की फर्जी लिस्ट वायरल, STF ने किया मुकदमा

देहरादून,  ब्यूरो। उत्तराखंड में भर्ती घोटाले सामने आने के बाद कई फर्जी तरीके के कूटरचित दस्तावेज वायरल किए जा रहे हैं। एक ऐसी ही लिस्ट आज सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो एसटीएफ ने पक्का संज्ञान लेते हुए आईपीसी की धारा 66C IT act में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उत्तराखंड STF एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आज ऐसी एक लिस्ट वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

आज 17/9/22 को वादी दिनेश सेमवाल प्रांत कार्यवाह आरएसएस उत्तराखंड प्रांत द्वारा एक एफआईआर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पर दी गई जिसमे उत्तराखंड प्रांत प्रचारक युद्धवीर यादव द्वारा वर्ष 2017 से 2022 के मध्य पद का दुरुपयोग कर सरकारी नौकरी लगाने का फर्जी, कूटरचित दस्तावेज कुछ लोगो द्वारा भ्रामक सूची बनाकर फेक आईडी द्वारा सोशल मीडिया में प्रसारित किया जा रहा है।

इस एफआईआर में कहा गया है कि उपरोक्त फर्जी कूट रचित लिस्ट में उल्लेखनीय लोग न तो उक्त स्थान पर नियुक्त है न तो कार्यरत है।उपरोक्त भ्रमित खबर को फैला कर समाज में घृणा और वैमनस्य फैलाया जा रहा है। उपरोक्त सूचना पर सीसीपीएस देहरादून पर धारा 501/505 आईपीसी व 66 आईटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

देखें Viral फर्जी लिस्ट

RSS Uttarakhand RSS Uttarakhand

*अपील*
*सोशल मीडिया पर कुछ लोगो द्वारा फेक न्यूज और फर्जी आईडी द्वारा भ्रामक खबरे प्रसारित की जा रही है,ऐसे लोगो को चिन्हित कर आवश्यक कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और किसी भी ऐसे अपराधियो को बक्शा नही जायेगा जो लोक शांति और कानून का उलंघन करेंगे*

यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी के संघ प्रचारक चंदन को मिली हरिद्वार जिले की जिम्मेदारी, दी भावभीनी विदाई…

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button