Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडराज-काजसमाज
Trending

Dehradun Smart City: “पलटन बाजार में Smart City के सारे काम दिवाली से पहले पूरा करें”

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी (Dehradun Smart City) के कामों को लेकर जिलाधकारी देहरादून व VC MDDA सोनिका (Sonika) ने कल रात घंटाघर से कोतवाली तक स्मार्ट सिटी कार्यों का निरीक्षण किया।

Dehradun Smart City

इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से भी वार्ता की तथा उनकी समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पलटन बाजार में स्मार्ट सिटी (Dehradun Smart City) के कार्यों को दिवाली से पूर्व पूर्ण करते हुए सड़क को पूर्व अवस्था में ले आए ताकि त्योहारी सीजन में व्यापारियों एवं जनमानस को किसी प्रकार की समस्या ना हो।

उन्होंने यूपीसीएल के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोतवाली से रेलवे स्टेशन तक विद्युत लाइन बिछाने का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करें ताकि दीपावली से पूर्व सड़क ठीक की जाए।

Dehradun Smart City Dm एंड VC sonika

उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि एक बार सड़क बनने के बाद सड़क ना खुद ही जाए इसके लिए सभी आपसी समन्वय से कार्य करें। निरीक्षण के दौरान पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी परियोजना लिमिटेड श्याम सिंह राणा, यूपीसीएल एवं लोनिवि के अधिकारी, व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Dehradun Smart City Dm एंड VC sonika

इससे पहले उपाध्यक्ष रहे अधिकारियों ने भी कई बार पलटन बाजार के साथ ही कई इलाकों में स्मार्ट सिटी देहरादून (Dehradun Smart City) के काम समय पर पूरा ना होने से कार्यकारी उनको कड़े निर्देश जारी किए जाते रहे हैं। इस बार एक और डेट लाइन अधिकारियों को काम पूरा करने के लिए दी है। अब देखना होगा कि दिवाली से पहले पलटन बाजार में कितने अधूरे काम पूरे होते हैं और व्यापारियों को प्रकाश पर्व दीपावली त्यौहार के दौरान इतनी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी दून में पर्यटन गतिविधियों के लिए चिन्हित हो जगह : महाराज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button