Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजस्पोर्ट्सहिमाचल
Trending

Uttarakhand को केरल ने टाई ब्रेकर में ऐसे हराया, UK के साहिल ने किया ये कमाल

उबसा (Uttarakhand ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन) उत्तराखंड ब्लाइंड फुटबॉल टीम रही तीसरे स्थान पर

देहरादून, ब्यूरो। विगत 18 से 20 सितंबर 2022 तक तमिलनाडु के चेन्नई शहर में हुई  6th आईबीएफएफ पुरुष नेशनल ब्लाइंड फुटबॉल टूर्नामेंट में उत्तराखंड (Uttarakhand) की टीम तीसरे स्थान पर रही। टीम ने अपने पहले मैच में ओडिशा को 8-0 से हराया तथा दूसरे लीग मैच में राजस्थान को 5-0 से।

उसके बाद केरल संग रोचक सेमीफाइनल में खेल निर्धारित समय में 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ। लेकिन, केरल ने टाई ब्रेकर में 2-1 से मैच अपने नाम कर लिया। फिर उत्तराखंड (Uttarakhand) ने पोजिशन मैच में पश्चिम बंगाल को 4-0 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

वहीं, मेघालय ने तीसरी बार केरल को फाइनल में हराकर खिताब अपने नाम किया। उत्तराखंड (Uttarakhand) के साहिल ने दो हैट ट्रिक के साथ अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 9 गोल किए।

Uttarakhand ब्लाइंड फुटबॉल टीम Uttarakhand blind फुटबॉल टीम

वहीं, शिवम सिंह नेगी ने भी एक हैट ट्रिक गोल मारे।केरल दूसरे स्थान पर रहा। साथ ही चयनकर्ताओं ने नवंबर में होने वाली एशियन ब्लाइंड फुटबॉल चैंपियनशिप के 13 खिलाड़ियों का चयन भी किया। इनमें 4 खिलाड़ी सोवेंद्र सिंह,शिवम सिंह नेगी,साहिल तथा आकाश सिंह उत्तराखंड से शामिल हैं।ये खिलाड़ी अक्टूबर 7 से नेशनल कैंप में कोच्चि जाएंगे। साहिल को टूर्नामेंट का “प्रॉमिसिंग प्लेयर”का खिताब मिला।

टीम की कप्तानी सोबेन्द्र सिंह के पास थी तथा कोच नरेश सिंह नयाल थे। टूर्नामेंट में कुल 13 टीमों ने शिरकत की। आयोजन तमिलनाडु ब्लाइंड फुटबॉल एसोसिएशन ने किया। टूर्नामेंट की निगरानी और ऑफिसिएटिंग आई बी एफ एफ की तरफ से की गई।साथ ही टूर्नामेंट में उत्तराखंड की टीम ने सबसे ज्यादा गोल 19 गोल किए।

उत्तराखंड के ये तीन खिलाड़ी फिर इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल टीम में, इंग्लैंड में दिखाएंगे दम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button