Uttarakhand: 1 ही दिन मिले ये दो-दो बड़े राष्ट्र स्तरीय अवार्ड, यहां हुए थे कार्यक्रम
- *आगरा में उत्तराखंड को जैविक उत्पाद में मिला प्रथम पुरुस्कार*
- *उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक दिन एक ही दिन में प्रदेश को मिले दो – दो पुरुस्कार*
- *उत्कृष्ट जैविक उत्पाद के लिए उत्तराखंड को मिला प्रथम पुरुस्कार*
देहरादून, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के आगरा के एक निजी होटल में 1 दिन पहले राष्ट्र स्तरीय जैविक इण्डिया अवॉर्ड कार्यक्रम का समापन हुआ। मिली जानकारी के अनुसार इसमें उत्तराखंड (Uttarakhand) जैविक उत्पाद परिषद ने प्रथम स्थान हासिल किया । कार्यक्रम का आयोजन कर्नाटक सरकार के तत्वधान में किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में बी.सी. पाटिल ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।
बता दें कि राष्ट्र स्तरीय जैविक इण्डिया अवॉर्ड में उत्तराखंड (Uttarakhand) को लगातार तीसरी बार प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। जैविक उत्पाद के प्रबन्ध निदेशक विनय कुमार ने कृषि मंत्री कर्नाटक सरकार ने पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं, कृषकों की कैटेगॉरी में डोईवाला के कृषक जसवीर सिंह को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
दूसरी ओर हैदराबाद में आईआईएमआर द्वारा आयोजित अवार्ड समारोह में उत्तराखंड को *बेस्ट पर्फोमिंग स्टेट इन प्रमोटिंग ऑर्गेनिक मिलेट्स* के लिए पोषक अनाज अवॉर्ड से नवाजा गया है।
उत्तराखंड (Uttarakhand) के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने खुशी जताते हुए कहा कि यह प्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन है। एक ही दिन में राज्य को कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दो-दो पुरुस्कारों से राज्य को नवाजा गया है। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि जो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि किसानों की आय दुगनी की जाए उस दिशा में प्रदेश सरकार लगातार लगातार कार्य कर रही है। उसी का परिणाम है कि आज उत्तराखंड को कृषि के क्षेत्र में अवार्ड से नवाजा गया है।
मंत्री जोशी ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि जो संकल्प राज्य सरकार ने लिया है कि उत्तराखंड (Uttarakhand) को आने वाले 5 सालों के अंदर हर क्षेत्र में अग्रणी बनाना है, उस दिशा में प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है।
औद्योगिक क्षेत्रों के विकास से स्वतः ही बढ़ जाते हैं रोजगार के अवसर : पांडेय