
Dehradun School’s Close Today: देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और जनपद देहरादून में सभी निजी और सरकारी स्कूल आज भारी बारिश के अलर्ट के चलते बंद रहेंगे। इसके साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्र भी भारी बारिश के चलते आज बंद रहेंगे।
इस संबंध में डीएम देहरादून ने मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून को आदेश जारी किया है। जारी किए गए आदेश के अनुसार, “समस्त प्रधानाचार्य राoइoकाo राoउoमाoवि0,राo प्राo विo,रा0 जूनियर, अशासकीय शासकीय विदयालय (जूनियर /माध्यमिक)/ निजी विदयालय / आंगनबाडी केंद्र/मदरसे को अवगत कराना है कि जैसा कि आप विज्ञ हैं कि आज 26-09-2022 को *महाराजा अग्रसेन जयंती* के उपलक्ष्य पर विदयालय पूर्व से ही बंद हैं ..
Dehradun School’s Close Today: इसके साथ ही ज़िला अधिकारी देहरादून ने मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून को यह कहने के निर्देश प्राप्त हुए है कि *भारी वर्षा एवं छात्र छात्राओ के सुरक्षा के दृष्टिगत* भी दिनांक 26-09-2022 को समस्त शिक्षण संस्थान, शासकीय, आशस्कीय *निजी* विदयालय, पूर्णतः बंद रहेंगे.. अतः उक्त के क्रम में संबंधित संस्थाध्यक्षो को निर्देशित किया जाता है की उक्त आदेश का कड़ाई के साथ अनुपालन करना सुनिश्चित करें. *डॉ मुकुल कुमार सती मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून*”
बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कई सड़कें और रास्ते बंद
Dehradun School’s Close Today: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के साथ ही सभी पर्वतीय और मैदानी जनपदों में लगातार बारिश से हालात बद से बदतर हो रखे हैं। कहीं रोड ब्लॉक हैं तो कहीं पगडंडी ही गायब है।
Dehradun School’s Close Today: लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए जगह जगह फंसे हुए हैं। चार धाम यात्रा में भी जगह जगह मार्ग बंद होने के कारण यात्री और स्थानीय लोग परेशान हैं। उत्तराखंड में लगातार बारिश के चलते जनजीवन अस्त अस्त व्यस्त है। उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के साथ ही मैदानी जिलों में सितंबर के अंतिम सप्ताह में भी झमाझम बारिश हो रही है।
इससे स्कूल आने जाने वाले बच्चों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 1 दिन पूर्व रविवार को जगह-जगह भारी बारिश हुई जिसस आज सोमवार को देहरादून जिले के सभी स्कूल बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं इसके अलावा अन्य जनपदों में भी आज छुट्टी का ऐलान किया गया है।