Beti Bachao, Beti Padhao: “बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही ये प्रशिक्षण भी दें”
देहरादून जिलाधिकारी ने शिविर कार्यालय में आयोजित बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों के को दिए यह निर्देश

Beti Bachao, Beti Padhao! देहरादून, ब्यूरो। देहरादून जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग की ‘‘ बेटी बचाओ-बेटी पढाओ’’ (Beti Bachao, Beti Padhao) बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्थानीय परम्परा एवं संस्कृति से जोड़ते हुए उनकी रुचि के अनुसार प्रशिक्षण एवं आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित करने के निर्देश भी दिए।
Beti Bachao, Beti Padhao बैठक में जिलाधिकारी ने बालिकाओं को शिक्षित बनाने तथा उनको रोजगार परक कौशल विकास प्रशिक्षण दिलाये जाने के लिए प्रभावी योजना बनाने के निर्देश सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिए। साथ ही बालिकाओं को पढाई’-लिखाई के साथ-साथ उनकी रुचि के अनुसार व्यवासायिक एवं तकनीकि रूप से प्रशिक्षित करने तथा जो बालिकाएं आगे की पढाई करना चाहती हैं उनके लिए स्काॅलरशिप की व्यवस्था के साथ विभिन्न संस्थाओं से इस कार्य मे सहयोग लिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए की शुरूआत में अनाथ एवं गरीब बालिकाओं एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति की बालिओं का चिन्हित करें।
Beti Bachao, Beti Padhao बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि ग्रोथ सेन्टर बनाते हुए बालिओं को तकनीकि व्यवसायिक प्रशिक्षण के साथ ही स्थानीय परम्परा, संस्कृति, कला, मांगल गायन, वाद्य यंत्र वादन, वाॅल पेन्टिंग, वाहन चलाना, मैकेनिक, डिजाईनिंग, आदि रूचि के अनुसार रोजगारपरक प्रशिक्षण दिया जाए, जिससे आगे चलकर उनकी आर्थिकी मजबूत हो तथा वह आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने आॅनलाईन व्यवसायिक प्रशिक्षण की भी व्यवस्था बनाने पर बल दिया तथा बालिकाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस के सहयोग से आत्मरक्षा का भी प्रशिक्षण दिलाये जाने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 एस के बरनवाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ दिनेश चैहान, जिला पंचायतीराज अधिकारी एम.एम खान, सहायक निदेशक बी.सी नेगी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास अखिलेश मिश्रा, सहायक श्रम आयुक्त सुरेश चन्द्र आर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी पल्लवी त्यागी, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र अंजली रावत, जिला सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
Navratri Special For UK: राज्य की बालिकाओं को ₹323 करोड़ की धनराशि का डिजिटल हस्तांतरण