Dropadi Danda-2 Avalanche : आज 7 और शव पहुंचाए मातली हेलीपेड, देखें सूची
Dropadi Danda-2 Avalanche: जनपद उत्तरकाशी द्रौपदी डांडा-2 में हुए हिमस्खलन हादसे में लापता 29 लोगों में से 26 शव बरामद
कल 04 व आज 07 शवों को हेली के माध्यम से पहुँचाया गया उत्तरकाशी
Dropadi Danda-2 Avalanche- उत्तरकाशी जनपद के द्रोपदी डांडा-2 हिमस्खलन हादसे में आज शनिवार को 7 और शव हेलीकॉप्टर के माध्यम से मातली हेलीपैड लाए जा चुके हैं। 1 दिन पहले इस हादसे में हताहत हुए 4 लोगों के शव उत्तरकाशी पहुंचाए जा चुके हैं।
26 लोगों के शवों की शिनाख्त के साथ ही रेस्क्यू भी किए जा चुके हैं, लेकिन अभी बेस कैंप से उत्तरकाशी लाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 3 प्रशिक्षु की तलाश अभी भी जारी है। 26 लोगों के शव अभी तक रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिए हैं। इनमें से कल 4 और आज शनिवार को 7 शव उत्तरकाशी पहुंचाए जा चुके हैं।
Dropadi Danda-2 Avalanche बता दें कि जनपद उत्तरकाशी में हुए हिमस्खलन हादसे में मणिकांत मिश्रा, कमांडेंट SDRF के दिशा निर्देशन व कुशल नेतृत्व में SDRF की हाई एल्टीट्यूड रेस्क्यू विशेषज्ञ टीम द्वारा अन्य बचाव एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए प्रतिकूल मौसम तथा अत्यधिक विषम परिस्थितियों में घटनास्थल पर लगातार सर्चिंग में जूटी हुई है। रेस्क्यू टीमों द्वारा घटनास्थल पर सर्चिंग करते हुए वर्तमान समय तक 29 लोगों में से कुल 26 शवों को बरामद कर लिया गया है। रेस्क्यू टीमों द्वारा लगातार अन्य 03 लोगों की सर्चिंग भी की जा रही है।
Dropadi Danda-2 Avalanche
कल दिनाँक 07 अक्टूबर को 04 शवों को हेली के माध्यम से हर्षिल हेलीपैड पहुँचाकर एम्बुलेंस माध्यम से उत्तरकाशी पहुँचा दिया गया था। आज 08 अक्टूबर को प्रातः पुनः घटनास्थल पर बरामद किए गए शवों में से 07 अन्य शवों को बेस कैम्प से हेलीकॉप्टर द्वारा मातली हेलीपैड पहुँचाया गया, जहां उपस्थित SDRF टीम द्वारा SI नवीन कुमार के नेतृत्व में शवों को जिला चिकित्सालय पहुँचा दिया गया।
Dropadi Danda-2 Avalanche
मृतकों का विवरण:-
1. शुभम संगरी
2. दीपशिखा हजारिका
3. सिद्धार्थ खंडूड़ी
4. तिल्लु जिरवा
5. राहुल पंवार
6. नीतीश ढैया
7. रवि कुमार निर्मल
Dropadi Danda Avalanche : एवरेस्ट विजेता सविता समेत 26 के शव हो चुके बरामद, 3 लापता