जुलूस के दौरान दौड़ा 11000 वोल्ट का करंट, 6 की मौत, मची चीख पुकार और भगदड़

जुलूस के दौरान दौड़ा 11000 वोल्ट का करंट, 6 की मौत, मची चीख पुकार और भगदड़! लखनऊ, ब्यूरो। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में अक्सर दर्दनाक हादसों की खबरें सामने आती रहती हैं। आज सुबह रविवार को मुहम्मदी जुलूस के दौरान भी देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश के बहराइज जिले से भी ऐसी ही एक दर्दनाक खबर सामने आई है। बहराइच जिले के भगड़वा गांव में मुहम्मदी जुलूस के दौरान तड़के करीब 3 बजे 1 बिजली के पोल का तार ठेले से छूने के बाद आस-पास जुलूस निकाल रहे लोगों में करंट फैल गया। इससे 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई लोग करंट से झुलस गए हैं। करंट लगने के बाद मौके पर भगदड़ मच गई।
करंट फैलते ही मची भगदड़, कई लोग गंभीर घायल
मुहम्मदी जुलूस के दौरान भगदड़ के बाद कई लोग घायल हुए हैं। इस दर्दनाक हादसे को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख जताया है। सीएम योगी ने सभी दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की और शोक संतृप्त परिजनों को ढांढस बंधाया है। जिला प्रशासन को उन्होंने इस हादसे में हताहत हुए लोगों के परिजनों की हर संभव सहायता के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि आज रविवार तड़के करीब तीन बजे उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के भगड़वा गांव में मुहम्मदी जुलूस के दौरान हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम भगड़वा में आयोजित मुहम्मदी जुलूस निकाला जा रहा है।
तड़के करीब तीन बजे बिजली का तार एक ठेले में छू जाने से फैले करंट की चपेट में आकर छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कुछ लोग झुलस गई। हादसे के दौरान मची भगदड़ में कई घायल हो गए हैं। इस हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार और जिलाधिकारी दिनेश चंद ने पहुँच कर बचाव कार्य कराया। इस हादसे से जुलूस में भगदड़ मच गई जिससे काफी लोगों को चोट आई है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ठेले की रॉड के ऊपर 11 हजार वोल्ट की लाइन छू गई
पुलिस के अनुसार तड़के जुलूस जैसे ही मासूपुर में पहुंचा, उसमें शामिल ठेले की रॉड के ऊपर 11 हजार वोल्ट की लाइन छू गई। इससे पूरा वाहन करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसमें सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और छह से अधिक लोग घायल है। फिलहाल करंट से झुलसे लोगों की हालत में सुधार बताया जा रहा है।