Accident In Uttarakhand : पौड़ी से ऋषिकेश आ रही 1 और कार खाई में गिरी, 3 लोग थे सवार
Accident In Uttarakhand: देर रात्रि ब्यासी के पास खाई में गिरी कार, 03 सवारों के लिए देवदूत बनी SDRF रेस्क्यू टीम
ऋषिकेश, ब्यूरो। Accident In Uttarakhand : उत्तराखंड की सड़कों पर लगातार हादसे हो रहे हैं। हाल ही में पौड़ी में बारात की बस गिरने से 33 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, सोमवार देर रात पौड़ी से ऋषिकेश आ रही एक कार ब्यासी के पास हाईवे से बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई Accident In Uttarakhand। इसकी सूचना ब्यासी पुलिस चौकी को मिली। इसके बाद तुरंत मौके पर SDRF टीम को राहत और बचाव कार्य के लिए बुलाया गया। SDRF टीम ने तत्परता दिखाते हुए देर रात गहरी खाई में उतर कर हादसे के शिकार तीन लोगों को तत्काल रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया, जिससे तीनों की जान बच गई।
बता दें कि सोमवार देर रात्रि SDRF को पुलिस चौकी ब्यासी द्वारा सूचित किया गया कि गूलर के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त (Accident In Uttarakhand) हुई है। ब्यासी पुलिस चौकी ने बताया कि इसके रेस्क्यू के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है। यह सूचना मिलते ही HC सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
Accident In Uttarakhand: पौड़ी से ऋषिकेश आ रही थी कार
यह वाहन (UK07 DS 8486) पौड़ी से ऋषिकेश की ओर आ रहा था, ब्यासी और शिवपुरी के बीच मे गूलर पुल के पास उक्त वाहन अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से पलट कर लगभग 20 मीटर नीचे खाई में पेड़ पर फंस गया। वाहन में 03 लोग सवार थे, जो घायल व घबराये हुए थे।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक विषम परिस्थितियों में सावधानीपूर्वक रोप के माध्यम से घायलों तक पहुँच बनाई तत्पश्चात धीरे-धीरे तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल कर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।
घायलों का विवरण:-
1. चालक अनिल कुमार, पौड़ी
2. विक्रम सिंह, पौड़ी
3. किशन लाल, पौड़ी