Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजहिमाचल
Trending

Kedarnath Ransi Track में फंसे बंगाल के 10 ट्रैकर्स में से 1 की मौत

श्री केदारनाथ-रांसी ट्रैक (Kedarnath Ransi Track) पर फंसे 2 बंगाल के पर्यटक, SDRF ने किया रेस्क्यू; 1 की मौत

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड के केदारनाथ रांसी ट्रैक (Kedarnath Ransi Track) पर बंगाल के 10 सदस्य ट्रैकर्स में से दो की हालत खराब हो गई, जिससे वह चलने में भी असमर्थ थे। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक पर्यटक को एसडीआरएफ ने बड़ी मशक्कत कर प्राथमिक उपचार के बाद केदारनाथ धाम स्तिथ अस्पताल में भर्ती कराया है।

केदारनाथ-रांसी ट्रैक पर गए बंगाल के 10 सदस्यीय दल में से 02 सदस्यों का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब होने पर चलने में असमर्थ होकर ट्रैक में ही फंस गए। वहीं, अन्य 08 सदस्य  पोर्टरों सहित वापस लौट आए।  इसकी सूचना SDRF टीम को प्राप्त होने पर हुई SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

Kedarnath Ransi Track
Kedarnath Ransi Track
Kedarnath Ransi Track
Kedarnath Ransi Track

HC सुरेंद्र सिंह के हमराह रेस्क्यू टीम ने इस Track पर सर्चिंग अभियान चलाया। अत्यधिक विषम परिस्थितियों में उच्चतुंगता क्षेत्र में पैदल ही गहन सर्चिंग करते हुए केदारनाथ से 6 किमी दूर महापंथ के पास बर्फीली चट्टानों के बीच दोनों पर्यटकों को ढूंढ निकाला गया।

दोनों पर्यटकों में एक की मृत्यु हो गयी थी जबकि दूसरे का स्वास्थ्य खराब था। SDRF टीम के जवानों ने बीमार व्यक्ति को प्राथमिक उपचार देने के उपरांत तत्काल रेस्क्यू करते हुए श्री केदारनाथ पहुँचाकर यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रेस्क्यू व्यक्ति का विवरण-

श्री विक्रम मजूमदार पुत्र श्री बिमान मजूमदार, 38 वर्ष, 24 परगना,पश्चिम बंगाल।

मृतक का विवरण-

श्री आलोक विश्वास पुत्र श्री बाबुल विश्वास, 34 वर्ष, सगुना, पश्चिम बंगाल।

Tungnath Dham आए Delhi और UP के श्रद्धालुओं की ठंड से हुई हालत खराब, 1 की मौत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button