नहीं रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक केदार सिंह फोनिया, श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम समेत कई लोग

नहीं रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक केदार सिंह फोनिया, श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम समेत कई लोग: देहरादून, ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री केदार सिंह फोनिया का आज निधन हो गया है। नेहरू कॉलोनी देहरादून स्थित उनके घर पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा हुआ है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर उनके निधन पर दुख जताते हुए लिखा कि “भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री केदार सिंह फोनिया जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है।
भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिवार को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति: शांति: शांति:”
सीमांत जनपद चमोली के रहने वाले पूर्व मंत्री और विधायक केदार सिंह फोनिया अपने अलग अंदाज के लिए पहले से ही जाने जाते रहे हैं पूर्व मुख्यमंत्री खंडूड़ी के कार्यकाल के दौरान उन्होंने विधानसभा गेट पर सारंगी लेकर प्रदर्शन किया था उनका सीधा सवाल उस दौरान सरकार के कर्ताधर्ता के रूप में सचिवालय में बैठे मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी के सचिव पीके सारंगी को लेकर था। हालांकि बाद में केदार सिंह फोनिया भाजपा में ही शामिल हो गए कई मामलों को उन्होंने विधानसभा से लेकर सड़क तक जोरदार तरीके से उठाया था।