राष्ट्रीय सरस मेले में रेशमा समेत इन लोकगायकों ने खूब झूमाया, ये उत्पाद खरीदे

राष्ट्रीय सरस मेले में रेशमा समेत इन लोकगायकों ने खूब झूमाया, ये उत्पादों खरीदे: देहरादून, ब्यूरो। राष्ट्रीय सरस मेले के 1 दिन पूर्व देर शाम लोगों में भारी उत्साह दिखा। सांस्कृतिक संध्या में जौनसारी लोक गायक रेशमा शाह के गानों ने लोगों को खूब झूमाया। उन्होंने पांडवाड़ी जागरण, ले भुजी जाला चूड़ा, टिक्लू मामा, बुमली, देवर का बाजार गया। जबकि लोकगायक अंकित सेमवाल अपनी समस्त टीम के साथ अपने गीत प्रस्तुत करें वही मुंबई से आए भजन सम्राट ॐ प्रकाश द्वारा पहले गणेश वंदना से शुरूवात की गई और फिर बज ले हरि का नाम प्राणी, हनुमान भजन, राम भजन, शिव भजन गए। मेले में लगाए गए स्टाल से लोगों ने स्थानीय उत्पाद खरीदें साथ ही कश्मीरी अखरोट आदि की खरीदारी की।
राष्ट्रीय सरस मेले में बिहार के लेदर के पर्स, हैंडबैग उत्तर प्रदेश से काटन की चादर, उत्तरकाशी से खाद्य उत्पाद के स्टाल, जयपुर की भेल पुरी खाने वालों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। उत्तराखंड से सम्मानित समूह मीनाक्षी सहायता समूह चकराता देहरादून, आरोग्य सहायता समूह तारीखेत अल्मोड़ा, जय मां दुर्गा स्वयंसहायता समूह, बागेश्वर मां दुर्गा समूह पोखरी चमोली, पूर्णागिरि स्वयं सहायता समूह लोहाघाट चंपावत, सीताराम स्वयं सहायता समूह खानपुर हरिद्वार, कालका स्वयं सहायता समूह हल्द्वानी नैनीताल, आयूष स्वयं सहायता समूह पौडी, अरसुम स्वयं सहायता समूह मुंस्यारी पिथौरागढ, मद्महेश्वर उखीमठ रुद्रप्रयाग विकास स्वयं सहायता समूह टिहरी गढ़वाल सत्यम शिवम स्वयं सहायता समूह सितारगंज ऊधमसिंहनगर, काशी विश्वनाथ समूह भटवारी उत्तरकाशी, लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह गुजरात, ठंडी जासन सहायता समूह पश्चिम बंगाल, मधु मिशन सहायता समूह पांडिचेरी, कोहिनूर संसार का समूह त्रिपुरा, सप्लाई संसद का समूह पंजाब, जय मां संस्था समूह उत्तर प्रदेश, उपासना संस्था समूह केरल, उज्जवला स्वयं सहायता समूह महाराष्ट्र, सनसुखी संसार का समूह मेघालय, श्री राम स्वयं सहायता समूह हरियाणा, सायापात्री सहायता समूह सिक्किम, वैष्णवी सहायता समूह राजस्थान, दवीयनखासा समूह आंध्र प्रदेश, नहमत स्वयं सहायता समूह बिहार, शंकर सहायता समूह छत्तीसगढ़, कृष्णा स्वयं सहायता समूह कर्नाटक आदि ने अपने स्टाॅल लगाये है।
सरस मेले में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण आर.सी तिवारी, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल तथा सरस मेले में कार्य कर रहे कार्मिक उपस्थित रहे।