Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडदेश-विदेशसमाज
Trending

वसुधारा के पास मिला व्यास गुफा के निकट से लापता युवक, बदरीनाथ ऐसे पहुंचाया

जनपद चमोली में व्यास गुफा के पास एक युवक हुआ लापता, SDRF ने किया सकुशल रेस्क्यू

वसुधारा के पास मिला व्यास गुफा के निकट से लापता युवक, बदरीनाथ ऐसे पहुंचाया: चमोली, ब्यूरो। 18 अक्टूबर 2022 को श्री बद्रीनाथ में स्थानीय पुलिस ने SDRF को सूचित किया कि बद्रीनाथ से आगे व्यास गुफा के पास एक युवक लापता हो गया है।

इस सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम SI उमराव सिंह के नेतृत्व में तत्काल उक्त युवक की सर्चिंग हेतु मोके के लिए रवाना हुई।

वसुधारा के पास मिला व्यास गुफा के पास से लापता युवक, बदरीनाथ पहुंचाया

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा अत्यधिक विषम मौसम व परिस्थितियों में गहन सर्चिंग करते हुए वसुधारा के पास से युवक को ढूंढ निकाला। युवक द्वारा बताया गया कि मार्ग भटक जाने के कारण वह गलत दिशा में चला गया और मौसम अत्यधिक खराब होने से वह घबरा भी गया था।

SDRF टीम द्वारा सर्चिंग के दौरान युवक लक्ष्य पुत्र ए.पी. सिंह, उम्र- 15 वर्ष, निवासी – लखनऊ, उत्तर प्रदेश को ढूंढकर सकुशल बद्रीनाथ पहुँचाया गया जहाँ युवक के पिता द्वारा SDRF का आभार प्रकट किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button