Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाजस्पोर्ट्सहिमाचल
Trending

जिला तैराकी चैंपियनशिप में 115 तैराकों ने दिखाया दमखम, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस भी मनाया

जिला तैराकी चैंपियनशिप में 115 तैराकों ने दिखाया दमखम, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस भी मनाया

115 swimmers showed stamina in District Swimming Championship, also celebrated International Olympic Day

देहरादून, ब्यूरो। बारू स्पोर्ट्स क्लब स्विमिंग पूल, बद्रीपुर, जोगीवाला, देहरादून में यतीस्केट्स के सहयोग से “अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस” ​​मनाया। बारू स्पोर्ट्स क्लब ने यतिस्केट्स के सहयोग से “अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस” ​​मनाया गया। साथ ही यहां बारहवीं आमंत्रण देहरादून जिला तैराकी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस चैंपियनशिप में 115 तैराकों ने फ्री स्टाइल, बैकस्ट्रोक, ब्रेस्टस्ट्रोक, बटरफ्लाई, मेडले और रिले दौड़ आदि सभी विषयों में भाग लिया। परिणाम इस प्रकार हैं:

फ्रीस्टाइल- सब जूनियर ग्रुप-गर्ल्स-I-प्राणिका बिष्ट, II-हर्शिता, III-एरिशा डिमारी, बॉयज-आई-धर्या, II-अधिराज सिंह, III-शौर्य, जूनियर ग्रुप-गर्ल्स-आई-वैभवी, II-मीरा कोहली , III-पहल, बॉयज़- I-अभिनव, II-अक्षत गेरोला, III-वैभव, सीनियर ग्रुप-गर्ल्स- I-राधिका कोहली, II-अन्या खटी, III-नाम्या डोबल, बॉयज़- I-दिवांश रावत, II-सर्वज्ञ बिष्ट, III-वैदिक जोशी, सीनियर महिला ग्रुप- I-गीताक्षी धवन, II-प्राची, III-पलक मल्होत्रा, सीनियर मेन-सिद्धार्थ जैन, II-क्षित जौहरी, III-धुरव, 30 साल से ऊपर-ए-ध्रुव, द्वितीय-अनुराग, तृतीय-मनोजी।

बैकस्ट्रोक- जूनियर ग्रुप-गर्ल्स-I-मीरा, II-मैत्रिका, III-पहल, बॉयज़-ए-अभिराज, II-वैभव, III-शशांक, सीनियर ग्रुप-गर्ल्स-आई-राधिका, II-नाम्य, III-अन्या, लड़के- I-दिव्यांश, II-सर्वज्ञ, III-विभोर, सीनियर महिला-ए-गीताक्षी, II-पलक, सीनियर मेन-ए-सिद्धार्थ जैन, II-क्षितिज, ब्रेस्टस्ट्रोक- जूनियर ग्रुप-गर्ल्स-I-मीरा, बॉयज़-ए-अभिनव प्रताप, II-अधिराज, सीनियर ग्रुप-गर्ल्स-आई-रितु, II-मिनू, III-पलक, सीनियर मेन-I-क्षतिज, II-सिद्धार्थ जैन, मेडले-I-क्षतिज, अभिनव, गीताक्षी, वाष्णवी, II-नाम्या, पलक, प्राची, राधिका, III-नव्या, आन्या, दीयांश, सिद्धार्थ जैन, रिले-I-अभिराज, विभोर, वैदिक, अक्षत, II-ईशान चौधरी, अभिनव, वैभव, अभिनव नेगी, III-कार्तिके चौधरी, आरव, दिव्यांश, सर्वज्ञ।

जिला तैराकी चैंपियनशिप में 115 तैराकों ने दिखाया दमखम, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस भी मनाया 115 swimmers showed stamina in District Swimming Championship, also celebrated International Olympic Day

उत्तराखंड राज्य ओलम्पिक संघ के संयुक्त सचिव गुरचरण सिंह एवं यतिस्केट्स के अध्यक्ष अमित गर्ग मुख्य अतिथि और आर्यन स्कूल के संजय थापा एचओडी स्पोर्ट्स तथा समर वैली के एचओडी स्पोर्ट्स में संजय राणा विशिष्ट अतिथि थे। यति खेलकूद की अंजू गुप्ता, प्रशिक्षक-सिद्धार्थ जैन, अशत, अंशुमन, विकास, मनीषा, नजम, नागंदर, गुलाब चौधरी, संजय राणा ने कार्यक्रम का समर्थन किया जब यति गुप्ता ने कार्यक्रम का आयोजन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button