द्रोणाचार्य अवॉर्डी अनूप समेत इन 4 प्रशिक्षकों ने पास किया वर्ल्ड एथलेटिक्स लेवल-2 कोचिंग कोर्स
द्रोणाचार्य अवॉर्डी अनूप समेत इन 4 प्रशिक्षकों ने पास किया वर्ल्ड एथलेटिक्स लेवल-2 कोचिंग कोर्स
द्रोणाचार्य अवॉर्डी अनूप बिष्ट समेत इन 4 प्रशिक्षकों ने वर्ल्ड एथलेटिक्स लेवल-1 पास कर वर्ल्ड एथलेटिक्स लेवल-2 कोचिंग कोर्स के लिए क्वालीफाई किया
द्रोणाचार्य अवॉर्डी अनूप समेत इन 4 प्रशिक्षकों ने पास किया वर्ल्ड एथलेटिक्स लेवल-2 कोचिंग कोर्स: उत्तराखंड से 4 प्रशिक्षकों ने वर्ल्ड एथलेटिक्स लेवल-1 कोचिंग कोर्स, अच्छे अंकों के साथ पास किया। यह कोर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा 15 से 22 अक्टूबर तक रांची, चेन्नई व पटियाला में एक साथ आयोजित किया गया, जिसमें वर्ल्ड एथलेटिक्स व एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के विशेषज्ञों द्वारा इन कोर्स के माध्यम से प्रशिक्षण की बारीकियों को विस्तार के साथ बताया गया।
कोर्स के अंतिम दिन लिखित एग्जाम व प्रैक्टिकल लिया गया, जिसमें उत्तराखंड से गए इन 4 प्रशिक्षकों ने बेहतर अंकों के साथ प्रमाणपत्र प्राप्त किया।
इनमें डिप्टी डीएसओ और द्रोणाचार्य अवॉर्डी श्री अनूप बिष्ट – प्रशिक्षक एक्सीलेंसी विंग स्पोर्ट कॉलेज तथा चमोली के निवासी SAI कटक में कार्यरत श्री संदीप सिंह नेगी, इन दोनों ने level-2 के लिए क्वालीफाई किया तथा उधम सिंह नगर के कोच श्री रफीक अहमद तथा चौखुटिया अल्मोड़ा में तैनात अध्यापक श्री ललित नारायण सिंह ने इन कोर्स को विधिवत पास किया।
उत्तराखंड एथलेटिक्स के सचिव श्री के.जे.एस.कलसी के अनुसार इनकी इस उपलब्धि से आने वाले समय में उत्तराखंड में एथलेटिक्स के विकास को नया आयाम मिलेगा।