
जनपद रुद्रप्रयाग में एक व्यक्ति गिरा खाई में, SDRF ने किया रेस्क्यू, पहुँचाया अस्पताल
यहाँ गहरी खाई में गिरा व्यक्ति, रोप स्ट्रैचर की सहायता ऐसे पहुंचाया अस्पताल: आज 27 अक्टूबर 2022 को जनपद नियंत्रण कक्ष, रुद्रप्रयाग ने SDRF को अवगत कराया कि सन बैंड कोटेश्वर रोड पर एक व्यक्ति खाई में गिर गया है।
इस सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम त्वरित रेस्क्यू के लिए तत्काल घटनास्थल पर पहुँची।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल पर पहुँचकर 200 मीटर गहरी खाई में उतरकर मुकेश बहुगुणा आयु 37 वर्ष ग्राम सन क्यार्क रूद्रप्रयाग को रोप स्ट्रैचर की सहायता से सकुशल निकालकर उपचार हेतु एम्बुलेन्स के माध्यम से हॉस्पिटल भेजा गया।