Rishikesh निम बीच पर गंगा में डूबे दिल्ली के 2 युवक, राफ्टिंग के बाद हुआ हादसा

ऋषिकेश निम बीच पर दिल्ली के 02 युवक डूबे, SDRF ने चलाया सर्चिंग अभियान
Rishikesh निम बीच पर गंगा में डूबे दिल्ली के युवक, राफ्टिंग के बाद हुआ हादसा: ऋषिकेश में अक्सर गंगा किनारे यहां आने वाले पर्यटक और स्थानीय लोग कई बार गंगा नदी की गहराई और बहाव का अंदाजा न लगा पाने के कारण बेमौत मारे जाते रहे हैं। कुछ ऐसा ही आज शनिवार को दिल्ली से आए 2 पर्यटकों के साथ हुआ।
यह दोनों पर्यटक युवक राफ्टिंग के बाद गंगा नदी में उतर गए, जिसके बाद गंगा के तेज बहाव में आने के कारण दोनों लापता हो गए। एसडीआरएफ ने भी काफी देर तक इनके सर्चिंग के लिए अभियान चलाया, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। अब कल सुबह फिर से इन दोनो की तलाश के लिए अभियान चलाया जाएगा।
दरसअल, आज 29 अक्टूबर 2022 को थाना मुनिकीरेती द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि दिल्ली से आये 02 युवक निम बीच पर राफ्टिंग के उपरांत नदी में चले गए जहाँ वें नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से बह गए। इस सूचना पर पोस्ट ढालवाला से SDRF टीम तत्काल मय राफ्ट व रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँची।
SDRF टीम द्वारा निम बीच के संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग के साथ ही डीप डाइविंग के माध्यम से भी सर्चिंग की जा रही है। अभी तक युवकों का कुछ पता नही चल पाया है।
युवकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। कल प्रातः पुनः सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।
डूबे हुए युवकों का विवरण:-
(1) वंश कौशल पुत्र श्री अनिल शर्मा ,उम्र – 26 ,प्रशांत विहार दिल्ली।
(2) कुमार गौरव उम्र – 26 छत्तरपुर फतेहपुर दिल्ली।
राफ्टिंग के दौरान लापता मुम्बई के युवक समेत दो की लाश इस बैराज से बरामद