Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तराखंडदेश-विदेशसमाज

बारिश के बाद तूफान से फिर आया टिहरी झील में भयंकर उफान, कई नावों को नुकसान, देखें Vedio

टिहरी झील में आया तूफान,तूफान से नाव को पहुंचा नुकसान, विधायक किशोर उपाध्याय पहुंचे निरीक्षण करने

नई टिहरी, ब्यूरो। उत्तराखंड राज्य में मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ है. अभी अभी तेज हवा और आंधी के साथ बारिश हुई. जिससे कई इलाकों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. वहीं, टिहरी में आंधी तूफान के कारण टिहरी बांध की झील में खड़ी कई नावें में पानी के साथ साथ मलबा भर गया और नावें आपस में टकराने लगीं. जिसके चलते कई नावों के इंजन को नुकसान पहुंचा। (tehri bandh jheel me ufan)

झील में तूफान आया तो वहां अफरा-तफरी मच गई. 6 साल बाद टिहरी झील में तीसरी बार इतना भयानक तूफान आया था.

After the rain, there was a severe storm in Tehri Lake, many boats damaged

टिहरी झील में तूफान आने के कारण नाव का जो नुकसान हुआ है उसको बारे में जैसे ही टिहरी के भाजपा विधायक को किशोर उपाध्याय को पता चला कि तूफान आने के कारण कई नावो को नुकसान पहुंच गया है तो वहां तुरंत मौके पर पहुंच गए जहां पर उन्होंने नाव को हुए नुकसान का जायजा लिया और कहा कि टिहरी झील 42 किलोमीटर तक फैली है इसमें रोजगार की अपार संभावना है और यहां पर पर्यटकों का भारी संख्या में आना जाना है इसको देखते हुए टिहरी झील में सुरक्षा को लेकर सरकार से बात की जाएगी ताकि यहां पर किसी भी पर्यटक व नाव संचालकों को जान माल की हानि न हो।

(After the rain, there was a severe storm in Tehri Lake, many boats damaged)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button