UKSSSC Paper Leak : 1 Police सिपाही भी अरेस्ट; इस JE के घर से कैश और ये दस्तावेज मिले

देहरादून, ब्यूरो। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले (UKSSSC Paper Leak Case) में स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड (UK STF) ने आज 31वीं गिरफ्तारी भी कर ली है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय VDO भर्ती परीक्षा दिसंबर 2021 की जांच में लगातार सरकारी कर्मचारी, राजनेता, खनन माफिया, और अब पुलिसकर्मी भी गिरफ्तार किए जा रहे हैं। आज ही पेपर लीक मामले (UKSSSC Paper Leak Case) में सितारगंज ऊधम सिंह नगर निवासी एक पुलिसकर्मी (Police Constable) को भी अरेस्ट किया गया है। आरोपी पुलिसकर्मी (Police Constable) ने एग्जाम से 1 दिन पहले कई लोगों को एक घर में एकत्रित कर पेपर लीक (UKSSSC Paper Leak) करवाया था। इसके पुख्ता साक्ष्य मिलने के बाद आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वहीं, दूसरी ओर एसटीएफ ने आज पूर्व में अरेस्ट जल संस्थान उत्तर प्रदेश के जूनियर इंजीनियर (JE) को रिमांड पर लेकर उसके धामपुर स्थित घर में मामले से संबंधित साक्ष्य और कड़ी से कड़ी जोड़ने की कोशिश की जिससे जूनियर इंजीनियर (JE) ललित के धामपुर स्थित घर से लाखों रुपए की नगदी और तमाम अन्य प्रॉपर्टी और अवैध संपत्ति के दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
ऐसे हुआ पुलिस कर्मी गिरफ्तार
उत्तराखंड एसटीएफ एसएससी अजय सिंह ने बताया कि यूकेएसएसएससी एग्जाम पेपर लीक मामले से संबंधित मुकदमे की विवेचना के दौरान में पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों और गवाहों के बयानों एवं साक्ष्यों के आधार पर आज 1 सितंबर 2022 को पुलिसकर्मी विनोद जोशी पुत्र रमेश जोशी निवासी सितारगंज उधमसिंह नगर को साक्ष्यों के आधार पर गिरफ्तार किया गया। अरेस्ट विनोद जोशी वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस में जनपद ऊधमसिंह नगर में तैनात है। अभियुक्त का भाई मनोज जोशी कनिष्ठ सहायक के पद पर था एवं पूर्व में गिरफ्तार होकर वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में है।
UKSSSC Paper Leak Case में पुलिसकर्मी विनोद जोशी ने अपने भाई के साथ मिलकर वीडीओ/वीपीडीओ भर्ती का लीक पेपर कई परीक्षार्थियों को परीक्षा से एक रात पहले कुंडेश्वरी ऊधमसिंह नगर में एक घर पर उपलब्ध कराया गया था। यहां पर अन्य अभियुक्तों ने कई परीक्षार्थियों को रात में प्रश्नपत्र हल करवाया था। साथ ही कई परीक्षार्थियों को अपनी कार से एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के पुख्ता साक्ष्य मिलने पर आरोपी पुलिस कर्मी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस रिमांड पर लेकर JE ललित का घर खंगाला, महत्वपूर्ण साक्ष्य और नकदी बरामद
UKSSSC Paper Leak Case में लगातार नए नए खुलासे हो रहे हैं। UKSSSC Paper Leak Case से संबंधित मुकदमे में विवेचना के दौरान एसटीएफ ने पूर्व में अरेस्ट उत्तर प्रदेश जल संस्थान के सहारनपुर निवासी जूनियर इंजीनियर ललित राज शर्मा को उसके धामपुर स्थित घर ले गई थी इस दौरान कई अवैध रूप से खरीदी गई संपत्तियों के दस्तावेज और लाखों रुपए कैश बरामद किया गया है।
JE ललित राज शर्मा को एसटीएफ ने पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया था और उसे लेकर धामपुर उत्तर प्रदेश में मौजूद उसके घर पर लेकर आई थी। STF एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पीसीआर पर लेकर आज एसटीएफ टीम आरोपी ललित राज शर्मा के घर धामपुर में छानबीन की गई। यहां पर आरोपी की निशानदेही पर घर से लाखों रुपए की अवैध नकदी और महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद हुए।
एसटीएफ ने पुलिस कस्टडी रिमांड पर आरोपी JE ललित राज शर्मा से गहनता से पूछताछ की गई और साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई मामले में की जा रही है। जल्द ही कई और आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही एसटीएफ इस मामले में कुछ और जालसाजी को सलाखों के पीछे कर सकती है।