केंद्रीय विद्यालय बीरपुर देहरादून में संभागीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का समापन
- केंद्रीय विद्यालय बीरपुर देहरादून में संभागीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का समापन
- 47 केंद्रीय विद्यालयों के 103 छात्र-छात्राओ ने की भागीदारी
केंद्रीय विद्यालय बीरपुर देहरादून में संभागीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का समापन: देहरादून, ब्यूरो। केंद्रीय विद्यालय बीरपुर देहरादून में संभागीय स्तर की तीसरी राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का बुधवार को पुरष्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण साथ समापन्न हुआ। प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपना दो दिवसीय अनुभव बताया कि उन्होंने इस विज्ञान कांग्रेस में कितना सीखा व कैसा अनुभव किया है।
देहरादून सम्भाग के 47 केंद्रीय विद्यालयो से आये अनुरक्षको के साथ प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ विज्ञान कांग्रेस में भाग लिया। 15 सदस्यीय निर्णायक समिति ने प्रतिभाशाली 17 छात्र-छात्राओं का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए किया।
कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय की प्राचार्या बसंती खम्पा ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की व सभी को देशहित में उत्कृष्ट योगदान की प्रेरणा दी और सभी अनुरक्षको को धन्यवाद दिया। विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका गुँजन ने सभी प्रतिभागियों को विज्ञान से सम्बंधित दैनिक प्रयोगों से सीखने की प्रेरणा दी।