उत्तराखंडस्पोर्ट्स

शिक्षा के साथ खेला में भी विद्यार्थियों को जोड़ने के प्रयास : रेखा आर्य

देहरादून। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के साथ खेलों में भी विद्यार्थियों को जोड़ने का प्रयास कर रही है। स्कूल का होमवर्क, आधुनिक जीवन शैली और स्मार्ट फोन पर बीते रहे बचपन में खेल कहीं गुम सा हो गया है। खेल महाकुंभ की शुरूआत इसे फिर से पटरी पर लाने का प्रयास है। उन्होंने यह बात पवेलियन मैदान में रविवार से शुरू हुए जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के उद्घाटन करते हुए कही।

जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में विभिन्न स्पर्धाओं में दमखम दिखाने पहुंचे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि आज के दौर में खिलाड़ियों के लिए खेल का दायरा महज मनोरंजन और फिटनेस तक सीमित नहीं रहा। बल्कि अब इसमें खिलाड़ियेां को सुनहरा कॅरियर नजर आ रहा है। प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरियो में चार प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण पर कार्य कर रही है, जिससे हमारे खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का लाभ मिल सके। इस दौरान माउंट लिट्रा जी स्कूल के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

पहले दिन पवेलियन मैदान में बॉक्सिंग के मुकाबले हुए। बालक अंडर-14 आयु वर्ग के 40-42 किग्रा वर्ग में अमन, आयुष, आदित्य व कृष्ण ने क्वार्टर में प्रवेश किया। अंडर-17 आयु वर्ग के 46-48 किग्रा वर्ग में शांतनु, अनुराज, अंशुल व धर्मेंद्र, 48-50 किग्रा वर्ग में राजीव, 50-52 किग्रा वर्ग में अभय व आयुष और 57-63 किग्रा वर्ग में अमन व नवराज ने अंतिम आठ चार में जगह बनाई। बालिका अंडर-17 आयु वर्ग के 44-46 किग्रा वर्ग में साक्षी, अपूर्वा, सृष्टि व किंजल ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। उधर, परेड ग्राउंड के बहुद्देश्य हॉल में बैडमिंटन के मुकाबले हुए।

बालक अंडर-14 वर्ग के सेमीफाइनल मं रायपुर के आर्यन प्रताप ने कालसी के प्रद्युमन्न को 15-2 व 15-14 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बालिका वर्ग में सहसपुर की कलश ने विकासनगर की साक्षी को 15-8 व 15-19 से हराकर खिताबी दौर में जगह बनाई। बालक अंडर-17 वर्ग में रायपुर के शौर्य अग्रवाल ने विकासनगर के आर्यन गुप्ता को 15-6 व 15-7 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। बालिका वर्ग में विकासनगर की शिवांशी पांडे ने चकराता की सुहानी को 15-6 व 15-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

इस दौरान निदेशक खेल एवं युवा कल्याण जितेंद्र सोनकर, संयुक्त निदेशक खेल डॉ. धर्मेंद्र भट्ट, एसके सार्की, महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश ममगाईं, प्रभारी जिला क्रीड़ाधिकारी शबाली गुरुंग, जिला युवा कल्याण अधिकारी चमन सिंह चौहान, व्यायाम प्रशिक्षक प्रमोद चंद्र पांडेय, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एनएन पांडे, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोज कापड़ी, रविंद्र कुमार सिंह, विनीता नौटियाल, जिला खेल समन्वयक रविंद्र रावत, पंकज सती, सीके नौटियाल, संजय गैरोला, उर्मिला राणा, नरगिस इरफान, दुर्गा थापा, बीएस रावत आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button