
उत्तराखंड छात्र संघ चुनाव 2022 : ABVP ने इन प्रत्याशियों के नाम किए फाइनल; देहरादून, ब्यूरो। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) प्रान्त कार्यालय करनपुर से महानगर मन्त्री अभिजीत सिंह ने डीएवी पीजी कॉलेज करनपुर देहरादून में होने जा रहे छात्रसंघ चुनाव में विश्विद्यालय प्रतिनिधि भव्या, कोषाध्यक्ष विविधा चौहान व सहसचिव पर मयंक नेगी की घोषणा की गई है।
दूसरी ओर राजकीय महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून में होने जा रहे छात्रसंघ चुनाव अध्यक्ष पद के लिए कुलदीप पंवार, उपाध्यक्ष पद पर वंशिका जवाड़ी, महासचिव पद राहुल गौड़, सहसचिव के लिए राखी खत्री, कोषाध्यक्ष के लिए राहुल सेन्द्री विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए उदित मौर्य को अधिकृत किया गया हैं। उपाध्यक्ष और महासचिव पद पर अभी घोषणा नहीं हुई है इस पर गहन मंथन चल रहा है।
महानगर मन्त्री अभिजीत सिंह सभी की घोषणा की गयी तथा क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा जी प्रांत संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत जी, संकेत नौटियाल, विभाग संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट, संकेत नौटियाल, किरन कठायत DAV के अध्यक्ष प्रत्यासी दयाल बिष्ट, सुमित कुमार, हन्नी सिसोदिया, सागर तोमर, ऋषभ मल्होत्रा, रितिक नौटियाल, अर्जुन नेगी, दीपक राणा, विशाल सिंह, अमन जोशी, आदि उपस्थित रहे।