छात्रसंघ चुनाव 2022 : ABVP ने 54 अध्यक्ष, 50 महासचिव समेत इन पदों पर किया “कब्जा”
छात्रसंघ चुनाव 2022 : ABVP ने 54 अध्यक्ष, 50 महासचिव समेत इन पदों पर किया “कब्जा”; देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड प्रांत में 24 दिसंबर को संपन्न हुए छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी की बड़ी जीत पर प्रांत कार्यालय देहरादून में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें प्रांत सहमंत्री ऋषभ रावत राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य किरण कठायत, DAV के नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष दयाल बिष्ट रीतांशु कंडारी उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ABVP की प्रांतभर के सभी महाविद्यालयों में बड़ी जीत से प्रतीत होता है कि विद्यार्थियों का अटूट विश्वास विद्यार्थी परिषद पर है। प्रदेश सहमंत्री ऋषभ रावत ने कहा कि शिक्षा के मुद्दों को लेकर साल भर एबीवीपी की सक्रियता कोविड-19 में किए गए सेवा कार्य, रक्तदान, भोजन व्यवस्था व विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्य से ही विद्यार्थियों की पहली पसंद है एबीवीपी बनी 24 दिसंबर को संपन्न हुआ छात्रसंघ चुनाव में प्रदेश भर में एबीवीपी ने 54 छात्रसंघ अध्यक्ष, 50 महासचिव सहित 293 पदों पर विजय हासिल की। जिसमें छात्रा प्रतिनिधित्व की भागीदारी में बढ़ोतरी हुई तथा कुल 108 छात्राएं एबीवीपी के बैनर से जीत कर आयी।
डीएवी देहरादून में 14 वीं बार एनएसयूआई का परिसर से पूर्णता सफाया हुआ DAV में अध्यक्ष सहित 3 पदों पर ABVP की बड़ी जीत हुई।
ऋषभ रावत ने कहा कि कोरोनाकाल के समय में जब सभी छात्र संगठन सभी परिसरों से विलुप्त हो गए थे आज चुनाव लड़ने के लिए परिसरों में आए तो छात्रों ने छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी की बड़ी जीती देकर करारा जवाब दिया क्योंकि एबीवीपी ही वह मात्र एक संगठन है जो विपरीत परिस्थितियों में भी विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए परिसरों में बना रहता है आने वाले समय पर एबीवीपी विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए परिसरों में कार्य करेगी व विद्यार्थी हितों को लेकर आंदोलनरत रहेगी।