राजकीय प्राथमिक विद्यालय में भारत माता पूजन कर नेता जी को याद किया
राजकीय प्राथमिक विद्यालय में भारत माता पूजन कर नेता जी को याद किया; देहरादून, ब्यूरो। शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति (पंजी.1988) के तत्वावधान में भारतीय शिक्षण मंडल उत्तराखंड प्रांत के द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय इंदिरा कॉलोनी, चुक्खूवाला, देहरादून में भारत माता पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें भारत माता एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए याद किया गया I
शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति के संस्थापक अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता – स्वामी एस चंद्रा मैं ने अपने उद्बोधन में कहा की आजादी भले 1947 में हमें मिली है परंतु नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा अंडमान निकोबार दीप समूह में पहले ही आजादी की घोषणा कर दी गई थी स्वामी जी ने बताया सन 1942 में जापान ने ब्रिटेन से अंडमान निकोबार दीप समूह को ब्रिटेन से द्वितीय विश्वयुद्ध में जीता था, उसे आजाद हिंद फौज को 29 दिसंबर 19 43 मैं दिया गया, वहां पहुंचकर नेता जी ने तिरंगा फहराया तथा 30 दिसंबर 1943 वापस रंगून आकर रेडियो के माध्यम से भाषण देते हुए आजादी की घोषणा करते हुए अंडमान निकोबार द्वीप समूह को स्वतंत्र घोषित किया I
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधान प्रधान अध्यापिका श्रीमती अनुराधा सुंद्रियाल ने सुभाष चंद्र बोस जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए कहा, विद्यालय की श्रीमती रिंकी देवी एवं श्रीमती मिथिलेश मोगा एवं छात्र छात्राओं ने चित्र पर पुष्प अर्पित किए भविष्य में सभी ने प्रण लिया कि नेता जी के बताए हुए सिद्धांतों एवं रास्तों को अपने जीवन पर लायेंगे I