ऋषिकेश की कड़कड़ाती में बेसहारा लोगों का सहारा बना समूण फाउंडेशन
ऋषिकेश की कड़कड़ाती में बेसहारा लोगों का सहारा बना समूण फाउंडेशन; ऋषिकेश, ब्यूरो। उत्तराखंड में समाजसेवा के कार्यों के लिए सदैव अग्रणी रहने वाली सामाजिक संस्था समूण फाउंडेशन ने अपना नया साल कुछ जरूरतमंद लोगों के साथ एक बेहद खास व अलग तरीके से सेलिब्रेट किया।
सदैव सामाजिक कार्यों के लिए तत्पर रहने वाली समूण संस्था ने नए साल के उपलक्ष पर ऋषिकेश की कोयल घाटी, IDPL, हनुमान मंदिर, चंद्रभागा पुल व ऋषिकेश मार्किट जैसी जगहों की कड़कड़ाती ठंड व शून्य से भी नीचे के तापमान में अपना गुजारा कर रहे बेसहारा व बेघर लोगों को कंबल भेंट किए।
सामाजिक संस्था समूण फाउंडेशन विभिन्न त्योहारों के उपलक्ष में इस तरह के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है जिसकी वजह से समाज में बेसहारा लोगों को काफी मदद मिलती है नए साल के मौके पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला।
समूण फाउंडेशन के इस कंबल वितरण ड्राइव में समूण फाउंडेशन की ओर से भगवान सिंह पंवार, प्रवीण सिंह चौहान, गगन जोशी, शांति प्रसाद जोशी, जितेंद्र जड़धारी व विनोद जेठूडी शामिल रहे।