Breaking Newsआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाज
Trending

परेड़ ग्राउण्ड, पलटन बाजार में फसाड के कार्यों का CEO सोनिका ने किया स्थलीय निरीक्षण

परेड़ ग्राउण्ड, पलटन बाजार में फसाड के कार्यों का CEO सोनिका ने किया स्थलीय निरीक्षणए; 1 दिन पहले 12 जनवरी 2023 को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, देहरादून स्मार्ट सिटी लि0 ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ परेड़ ग्राउण्ड, पलटन बाजार में फसाड के विकास कार्यों और ग्रीन बिल्डिंग परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों द्वारा इन परियोजनाओं की अध्यतन स्थिति के विषय में बताया गया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शीघ्रातीशीघ्र कार्य पूर्ण किया जाय।

*परेड़ ग्राउण्ड अध्यतन स्थिति* – परेड ग्राउंड में प्रस्तावित वीआईपी स्टेज, कार पार्किंग, इंटरनल पाथवे, एक्सटर्नल पाथवे एवं विद्युत प्रकाश कार्यों का कार्य प्रगति पर है इनमें से कई कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं एवं परेड ग्राउंड को आगामी गणतंत्र दिवस हेतु तैयार किया जा रहा है।

*फसाड कार्य, पलटन बाजार*-मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा कार्यों को समय से पूर्ण करने हेतु कार्य की गति बढ़ाने हेतु निर्देश दिए गए हैं।
पलटन बाजार अध्यतन स्थिति पलटन बाजार में घंटाघर से कोतवाली के मध्य फसाड कार्य किया जाना प्रस्तावित किया गया है जिसमें लगभग 911 दुकानों में यह कार्य किया जाना प्रस्तावित है। फसाड निर्माण का कार्य गतिमान है ।

परेड़ ग्राउण्ड, पलटन बाजार में फसाड के कार्यों का CEO सोनिका ने किया स्थलीय निरीक्षण

*ग्रीन बिल्डिंग अध्यतन स्थिति* – हाई कोर्ट द्वारा उत्तराखंड परिवहन निगम की हरिद्वार रोड़ स्थित कार्यशाला पर पर जनयाचिका द्वारा लगे स्टे को हटा दिया गया है। जिसके उपरान्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, देहरादून स्मार्ट सिटी लि0 द्वारा अधिकारियों को ग्रीन बिल्डिंग निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने के लिए निर्देशित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button