नेताजी संघर्ष समिति के पूर्व अध्यक्ष को पुण्य तिथि पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

नेताजी संघर्ष समिति के पूर्व अध्यक्ष को पुण्य तिथि पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि; देहरादून, ब्यूरो। नेताजी संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने आज नेताजी संघर्ष समिति के अध्यक्ष रहे स्वर्गीय अरविंद कुमार गुप्ता जी की पहली पुण्यतिथि पर उनको याद किया और भावुकता के माहौल में श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष प्रभात डंडरियाल प्रमुख महासचिव आरिफ़ वारसी व प्रवक्ता अरुण खरबंदा ने कहा कि आज गुप्ता जी हमारे बीच नही हैं उन्हें गए हुए आज एक वर्ष हो गया लेकिन लगता है कि वह आज भी हमारे बीच हैं और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी पर बोलते हुए उनकी देश के प्रति बफादारी व बहादुरी की गाथाएं हमे सुना रहे हैं और देश कैसे एक जुट हो सामाजिक समानता कैसे स्थापित होगी इस पर बल दे कर समझा रहे हैं
वक्ताओं ने आगे गुप्ता जी को याद करते हुए कहा कि हम सब समिति के लोगों ने गुप्ता जी के नेतृत्व में स्वर्गीये रंजीत सिंह वर्मा जी के निर्देश व मार्गदर्शन में संयुक्त संघर्ष समिति के बेनर तले उत्तराखंड राज्य प्राप्ति आदोलन में अहम भूमिका निभाई थी
वक्ताओं ने कहा कि वह एक सज्जन,सेकुलर व ईमानदार व्यक्ति थे ऐसी शख्सियतें बहुत कम देखने को मिलती हैं वह ऐसे बहादुर शख्स थे जिन्होंने राज्य प्राप्ति आंदोलन के समय रेल रोको आन्दोलन में अकेले ही ट्रेन पर चढ़ कर उसको रुकवादिया था उनके चले जाने से एक खाली पन पैदा हुआ है जो कभी भर नहीं पायेगा।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने वालों में प्रभात डंडरियाल,आरिफ़ वारसी,अरुण खरबंदा,मनोज सिंघल,मंगेश लता सिंघल, चेतना,अनीता, इम्तियाज़ अहमद,प्रवीण शर्मा,राम सिंह कश्यप,इस्राइल मालिक,तरुण अग्रवाल,शुभम कशयप,राज कुमार बत्रा, इल्यास क़ुरैश आदि शामिल रहे।