चौकीदार को लाठी-डंडों से पीटकर और पत्थर से कुचलकर मार डाला, फैली सनसनी

दुःखद..चौकीदार को लाठी-डंडों से पीटकर और पत्थर से कुचलकर मार डाला, फैली सनसनी
पत्थर और लाठी डंडे से पीटकर बुजुर्ग की हत्या, कनखल कोतवाली क्षेत्र का मामला
हरिद्वार, ब्यूरो। अपराधिक वारदातों के लिए सुर्खियों में रहने वाला हरिद्वार जनपद एक बार फिर सनसनीखेज मर्डर के बाद देशभर में सुर्खियों में है। कल देर रात हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र बगीचे में सो रहे एक चौकीदार को अज्ञात बदमाशों ने पत्थर से कुचलकर और लाठी-डंडों से निर्मम तरीके से पीट-पीटकर मार डाला। सुबह जब लोगों ने देखा तो चौकीदार का खून से लगभग लथपथ शब पड़ा हुआ था। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपियों की पुलिस तलाश में जुटी है। जानकारी के अनुसार चौकीदार रोज की तरह उसी बगीचे में सोता था और साथ ही वह यहां पर माली का काम भी करता था। रोज की तरह होगा वहां कल रात भी बगीचे में लगी खाट के ऊपर सो गया था, लेकिन जब सुबह लोगों ने देखा तो उसका खून से लथपथ शव मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
हरिद्वार के कनखल क्षेत्र स्थित बैरागी कैंप में 55 वर्षीय बुजुर्ग की निर्मम हत्या से सनसनी मच गई। मृतक की पहचान रामकीरत पुत्र निर्मल के रूप में हुई है, जो बैरागी कैंप के बजरीवाला का निवासी है। बीती रात बैरागी कैंप इलाके के एक बाग में लाठी-डंडों और पत्थर से पीटकर बुजुर्ग की हत्या की गई। बुजुर्ग की निर्मम हत्या से आसपास के क्षेत्र में सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही कनखल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। कनखल थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि मृतक की हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है और आसपास के लोगों से भी सुरागकसी की जा रही है।