Breaking Newsअपराधआस-पड़ोसउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेश-विदेशसमाज
Trending

36 घंटे के भीतर नरेंद्र का हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त में, कुल्हाड़ी से ऐसे किया था दोस्त का ही कत्ल

  • 36 घंटे के भीतर नरेंद्र के हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त में, कुल्हाड़ी से ऐसे किया था दोस्त का ही कत्ल
  • कुल्हाड़ी से जानलेवा वार कर दोस्त ने ही दोस्त को उतारा था मौत के घाट
  • अभियुक्त की निशानदेही पर झगड़े के बाद हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद
  • जमीनी विवाद की वजह से हुए मनमुटाव के बाद शराब का नशा भी बना हत्या का अहम कारण

36 घंटे के भीतर नरेंद्र के हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त में, कुल्हाड़ी से ऐसे किया था दोस्त का ही कत्ल! कुछ इस प्रकार से हुआ था क्राइम:  हरिद्वार के लक्सर क्षेत्रान्तर्गत फसल की बटाई को लेकर शुरु हुई बहस दोनों दोस्तों के बीच हाथापाई का कारण बन गई। उक्त हाथापाई के दौरान आवेश में आकर आरोपी धर्मपाल पुत्र बनारसी निवासी कबूलपुरी रायघाटी लक्सर ने मृतक नरेन्द्र पुत्र शेर सिंह निवासी कबूल पुरी लक्सर पर कुल्हाड़ी से कई वार किए और मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंचे परिजनों एवं ग्रामीण द्वारा घायल नरेन्द्र को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक द्वारा नरेन्द्र की मृत्यु होने की पुष्टी की गई।

हत्यारोपी की तलाश में जुटी टीम ने 36 घंटे के भीतर आरोपी दबोचा-

मृतक के भाई योगेंद्र की तहरीर पर कोतवाली लक्सर में धारा 302 व 34 IPC के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने सर्वप्रथम घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटनास्थल से प्राप्त साक्ष्यों एवं मुकदमें में दर्ज नामजदगी के आधार अभियुक्तों की तलाश करते हुए पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त धर्मपाल पुत्र बनारसी निवासी कबूल पूरी राय घटी लक्सर को दबोचकर पहने हुए खून से सने कपड़े तथा निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद की गई है। शेष नामजद के हत्या में जुड़ाव के सम्बन्ध में जांच/विवेचना प्रचलित है।

36 घंटे के भीतर नरेंद्र हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त में, कुल्हाड़ी से ऐसे किया था दोस्त का ही कत्ल

पुलिस टीम-

1.CO लक्सर विवेक कुमार
2.SHO लक्सर अमरजीत सिंह
3.SSI अंकुर शर्मा
4.SI अशोक रावत (चौकी प्रभारी भीकमपुर)
5.C. दीपक मंमगई
6.C. प्रभाकर
7.C. अनिल
8.C. निर्मल जोशी
9.C. जगत
10.C.Dr. मनमोहन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button