Dehradun में पहली बार कटा बाइक का 3 लाख का चालान, 950CC है गाड़ी; ये है कारण
स्टंट के शौकीनों पर लगेगा अब 3 लाख का जुर्माना
Dehradun में पहली बार कटा बाइक का 3 लाख का चालान, ये है कारण; देहरादून, ब्यूरो। देहरादून पुलिस अब स्टंट दिखाने और तेज रफ्तार से बाइक चलाकर वीडियो बनाने वाले रईस जादों पर नकेल कसने के मूड में नजर आ रही है। लिहाजा ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक प्लान तैयार किया गया है, जिसके तहत स्टंट दिखाने वाले शौकीनों पर पुलिस बाइक सीज करने के साथ 3 लाख का जुर्माना भी लगायेगी।
आज यातायात पुलिस द्वारा 950 सीसी इंजन की कावासाकी गाड़ी को सीज किया गया है। बता दें तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए वीडियो बनाते इस युवक की धरपकड़ पुलिस द्वारा यू ट्यूब पर अपलोड की गई वीडियो के आधार पर की है।
पुलिस द्वारा फर्जी अकाउंट बना कर ऐसे कई लोगों के सोशल मीडिया चैनलों को सब्सक्राइब किया गया है जो इस तरह की वीडियो बना कर अपलोड करते हैं।
इस मामले पर यातायात पुलिस अधिक्षक अक्षय कोण्डे ने बताया कि तेज रफ्तार के शौकीन लोग अक्सर महंगी बाइकें रखना पसंद करते हैं जिनमे से कई 20 – 25 लाख के आस पास होती हैं। कई बार चालान होने के बावजूद भी इन रईस जादों को कोई फर्क नहीं पड़ता जिसके लिए अब पुलिस प्रशासन सख्ती दिखाते हुए महंगे दामों पर चलानी कार्यवाही करेगा। बताते चलें सीज की गई कावासाकी बाइक पर भी लगभग 3 लाख का चालान किया गया है ।